विश्व छायाचित्रकार दिन पर छायाचित्रकार ने बढ़ाया मनोबल
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_529.html
नागपुर। पूरे विश्व में 19 अगस्त को विश्व छायाचित्र दिन मनाया जाता है, अपने तमाम दुःख दर्द कॅमेरे के पीछे रख कर स्माईल प्लीज कहकर सामने वाले को हसाने वाले तमाम फोटोग्राफर को विश्व फोटोग्राफी दिन की हार्दिक शुभकामनाये।
भारत के सीजीआई चिफ जस्टिस ऑफ इंडिया भूषण कुमार आर गवई साहब के साथ विदर्भ प्रसिद्ध फोटोग्राफर दिनकर वानखेडे ने अपने सभी छायाचित्रकार बधुओ को बड़ी शालीनता के साथ बधाई देते हुए सभी की हिम्मत बढ़ाई।