Loading...

सी. पी. एंड बरार महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस


उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान

नागपुर। तुळशीबाग महाल में स्थित सी. पी. एंड बरार महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर विश्वविद्यालय के खेल विभाग के निदेशक एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. संभाजी भोसले थे।

डॉ. संभाजी भोसले का सम्मान किया गया और उन्होंने मेजर ध्यानचंद के प्रेरणादायक जीवन के प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के खेल क्षेत्र में योगदान की महत्ता बताई। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुलकर्णी ने मेजर ध्यानचंद की देशभक्ति और खेल से मिली साहस की प्रशंसा की।सम्मान समारोह में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रतिनिधि अनंत देशमुख, समिक्षा सिंग, ईश्वरी येवले, सावली बारबुजे, पूजा चन्ने, सान्वी महाजन, श्रुति झाड़े, दशरथ पंचेश्वर और कोच शैलेंद्र तांबे का सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम का प्रस्तावना डॉ. निशांत तिपटे ने दिया, संचालन डॉ. अवंती धारकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संपदा हरदास ने प्रस्तुत किया। इस समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे। बॉक्सिंग कोच श्री गणेश पुरोहित भी मंच पर उपस्थित थे।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के अद्भुत प्रदर्शन का सम्मान करने और महाविद्यालय के खेल क्षेत्र की परंपरा को नई प्रेरणा देने वाला साबित हुआ है।
समाचार 1242087399100521780
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list