खामला नवरात्र महोत्सव का हुआ आगाज
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_576.html
सिंध माता मंडल ने किया पंडाल - यात्रा का भूमिपूजन
नागपुर। सिंध माता मंडल, खामला की ओर से आज शनिवार रात को मंडल महासचिव व मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी के संयोजन में नवरात्र महोत्सव ‘यात्रा’ पंडाल का भूमिपूजन किया गया. स्मरणीय हो कि मंडल की ओर शारदीय नवरात्र महोत्सव में देश के धार्मिक तीर्थ स्थलों की प्रतिकृतियों को यहाँ साकार कर ‘यात्रा’ का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता है.
नवरात्र के पूर्व मंडल का जत्था देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहाँ के इतिहास की जानकारी लेकर धार्मिक स्थलों का अवलोकन करता हैं. ‘जय माता दी’, ‘भोलेनाथ भंडारी’ के जयघोषों के साथ यात्रा व झांकी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. प्रमुखता से प्रकाश तोतवानी, सिंध माता मंडल के अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी,
यात्रा को साकार करनेवाले सुदीप्तो सरकार, नरेंद्र खवले, राहुल तोतवानी, हरीश आसुदानी, आशु नारायणी, शंकर पंजवानी, जज हेमनानी, हरीश करमचंदानी, आशीष वरदानी, राजेश पंजवानी, राजन रामचंदानी, ईश्वर भोसकर, रवि नासिकवार, सुरेंद्र भेंडे, रंजन कदम, दिलीप चैनानी, अमित हरवानी, सहित बड़ी संख्या में मंडल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही.