जीवन कितना जिया, इससे ज्यादा ज़रूरी है कि जीवन में कितना सार्थक कार्य किया : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_601.html
सार्थक फाउंडेशन की ओर से समाजसेवकों का सम्मान समारोह संपन्न
नागपुर/हिंगणा। समाज में जो अच्छा कार्य होता है, उसे प्रचार-प्रसार की आवश्यकता नहीं होती। समाजसेवियों के कार्य से ही समाज की गुणवत्ता बढ़ती है, इसे नकारा नहीं जा सकता। समाज में अच्छे कार्य को प्रचार की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि कार्य की गुणवत्ता ही समाज के सामने प्रेरणा उत्पन्न करती है।
ऐसा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के वनामती वसंतराव नाईक स्मृति सभागार में आयोजित सार्थक फाउंडेशन की ओर से समाजसेवकों के सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए कहा। आगे गडकरी ने कहा कि कार्य के प्रति समर्पण से किया गया कार्य समाज में परिवर्तन लाता है। प्रत्येक अच्छे कार्य की समाज ने दखल लेकर उसका जीवन में अनुकरण करना चाहिए, तभी जीवन कितना जिया इससे अधिक जीवन कितना सार्थक जिया यह महत्त्वपूर्ण साबित होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अनिल किलोर ने की। विशेष अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और उमरेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय मेश्राम उपस्थित थे।
अपने कार्य के माध्यम से समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने वाले समाजसेवियों का इस अवसर पर भव्य सत्कार किया गया। इसमें शतरंज की ग्रैंडमास्टर बनी दिव्या देशमुख, "हम हमारे स्वास्थ्य के लिए" संस्था के माध्यम से 40 वर्षों से अधिक समय से आदिवासी और सामान्य महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले डॉ. सतीश गोगलवार व शुभदा देशमुख दंपत्ति, पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबी सेवा देने वाले बालासाहेब कुलकर्णी तथा नागपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर शामिल थे।
अध्यक्षीय भाषण में न्यायमूर्ति अनिल किलोर ने कहा कि सम्मान से सामाजिक कार्य का गौरव और प्रोत्साहन होता है। इससे कार्यकर्ताओं को हौसला मिलता है और उनका सामाजिक कार्य और भी अधिक जोश के साथ आगे बढ़ता है। सम्मान का यह क्रम जारी रहना चाहिए क्योंकि सामाजिक कार्य का सफर कभी भी आसान नहीं होता।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक सार्थक फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश बंग ने किया, स्वागत गीत अरुणा बंग ने प्रस्तुत किया, संचालन विनोद चतुर्वेदी ने किया। मानपत्र का वाचन सुधीर बाहेती, राजाभाऊ टाकसाले, पंकज महाजन, अजय मल ने किया, और आभार एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. मोहन ने माना।
इस अवसर पर वनराई फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. गिरिज गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के कामगार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर विद्रोही, पूर्व विधायक प्रकाश गजभिये, नागपुर जिला परिषद के पूर्व गटनेता दिनेश बंग, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश खापरे, पूर्व विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी, श्रीराम काले, डॉ. सुधीर गुप्ता, ऍड आनंद परचुरे, ऍड शंतनू घाटे, डॉ. पिनाक दंदे, संजय चिकटे, वसंतराव कांबळे, अमर जैन, बबनराव आव्हाले, सुनील बोंदाडे, मुकेश ढोमणे, प्रभाकर लेकुरवाले, राजू गोतमारे, सूर्यकांत मिश्रा, दिनेश ढेंगरे, सुशील मिश्रा, हनुमान दुधबळे, रश्मी शंभरकर सहित सैकड़ों मान्यवरों की उपस्थिति रही।