सुयोग साइकिल स्टोर ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क दस साइकिल की वितरित
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_691.html
नागपुर। लाल बहादुर शास्त्री विद्यालया एवं जे आर कॉलेज बाबूलवाड़ा, तह पारशिवनी जिला नागपुर में 79 स्वतंत्रता दिन के उपलक्ष में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए हमेशा की तरह स्कूल के होशियार स्टूडेंट जो टॉप करता हैं उसके हाथों से ध्वजारोहण करने का अवसर दिया जाता है, इससे विद्यार्थी में प्रतिस्पर्धा होती हैं। सब विद्यार्थी अव्वल आने की कोशिश में रहते हैं ताकि आने वाले 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन उन्हें भी स्कूल का ध्वजारोहण करने का शुभ अवसर मिले। स्कूल के विद्यार्थी प्रिंसिपल और टीचरों के साथ में तिरंगे को सलामी दी गई। सब ने मिलकर राष्ट्रगीत गाया और भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम की ज्योत प्रजलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर सुयोग साइकिल के डायरेक्टर राजाराम डोनाल्कर पाटिल, नागपुर के प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर शेख मुख्तार सहित अन्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
यहां पढ़ने वाले गरीब विद्यार्थियों जिनके पास आने- जाने का साधन नहीं है उन विद्यार्थियों को सुयोग सायकल स्टोअर्स तथा राजाराम डोनारकर पाटील इनके सौजन्य से जरूरतमंद विद्यार्थीयो को दस सायकल प्रदान की गई और जरूरतमंद विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म दिया गया। प्रिंसिपल ने राजारामजी का मन पूर्वक आभार व्यक्त किया।
स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत की, प्रमुख रूप से चित्रकला स्पर्धा में बच्चों ने चित्रकारी करके आने वाले अतिथियों को सम्मोहित किया। कुछ बच्चों ने सामूहिक देश भक्ति गीत सुनाए। कुछ विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता कैसे मिली अपने विचार प्रकट किया।
मुख्याध्यापक राजाश्री उखारे ने अपनी काबिलियत और टैलेंट से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए अच्छे और सच्चे शिक्षक रख कर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने का कार्य मैडम निरंतर करते आ रही है। स्कूल के परिसर में साफ स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण करके जीने के लिए सबसे आवश्यक ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए निरंतर लगातार वृक्षारोपण करके बच्चों को मोटिवेट कर उन्हें बड़ा होने तक देखभाल जो विद्यार्थी करता है उसे मैडम अपने पॉकेट से ₹500 बख्शीश देती है।