ईमानदार रहकर भी धनवान बन सकता है पत्रकार : विकास मिश्र
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_801.html
नागपुर। यह बात ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को अपनी पहली वर्षगांठ के मौके पर स्थानीय वृंदावन सेलेब्रेशन हॉल में आयोजित मीडिया अवार्ड 2025 के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष व लोकमत समाचार के वरिष्ठ संपादक विकास मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि यह एक गलत धारणा है कि ईमानदार पत्रकार गरीबी में ही जीते हैं. वास्तविकता तो यह है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो अपनी कलम को बेचे बिना भी अच्छा कमा सकते हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉन्फेडेरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स के चेयरमैन बी.सी. भरतिया और महाराष्ट्र बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष आसिफ शौकत कुरैशी भी शामिल हुए. मीडिया अवार्ड से जिन हस्तियों का सम्मान किया गया, उनमें पूर्व विधानपरिषद सदस्य प्रकाश गजभिये, प्रियदर्शिनी कॉलेज वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. विवेक नानोटी, और समाजसेवी व व्यवसायी डॉ.संदीप बीजे अग्रवाल प्रमुख हैं.
गणमान्य अतिथियों एवं मुख्य अतिथियों ने अपने अभिभाषणों में एकमत से स्वीकार किया कि मीडिया में किसी भी चीज को बदलने की असीम शक्ति है. यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन लोकतंत्र को मजबूती देने और उसकी सुरक्षा में इसके महत्व को देखते हुए इसे लोकतंत्र का पहला स्तंभ माना जाना चाहिए. श्री गजभिये व श्री कुरैशी ने मीडिया व पत्रकारों के साथ जुड़े अपने अनेक अनुभव साझा किये तथा डॉ. नानोटी ने फेक न्यूज के खतरों के प्रति जागरुक किया और इससे लड़ने के लिए मीडिया और समाज के एकसाथ आगे आने का आह्वान किया.
मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करने के अलावा श्री भरतिया ने स्वदेशी चीजों को इस्तेमाल को बढ़ावा देने और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पारिवारिक संपत्तियों व व्यवसायों में उन्हें पचास प्रतिशत की भागीदारी देने का आह्वान किया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्त्रियों का आत्मनिर्भर होना बेहद आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया महिला सशक्तीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
अतिथि परिचय कार्यक्रम की संयोजिका रीमा चड्ढा और सत्कारमूर्तियों का परिचय संस्था के संगठन सचिव प्रा. सूरज तेलंग द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन माधुरी मिश्रा'मधु' ने किया. अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार डॉ. संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया. उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुकुल अग्रवाल, डॉ. विजय द्विवेदी, रीमा चड्ढा, वसंत पारधी, पायल जायसवाल, अनंग कावळे, गुड्डी परवीन खान, बिपेन्द्र सिंह, दीपशिखा अग्रवाल, बलजीत जुनेजा आदि के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि इस सफलता में सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों ने किसी न किसी रूप में अपना सहयोग प्रदान किया है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही, जिनमें मतीन खान, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, अनुराग कुलकर्णी, दीप्ति संदीप अग्रवाल, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, प्रह्लाद अग्रवाल, शगुफ्ता अली काजी, प्रो. योगेन्द्र अग्रवाल,नीलम शुक्ला, वरुण मेहाड़िया, मधु पटौरिया, दीपक अग्रवाल आदि शामिल हैं.
कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा गत 31 जुलाई को प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आयोजित परिसंवाद के प्रतिभागियों को भी उनके प्रमाणपत्र व उपहार प्रदान किए गए.