Loading...

जरुरतमंद छात्रों के शिक्षा हेतु आगे आए दानदाता : डॉ. रवि गिरहे


आसमान फाऊंडेशन नागपुर द्वारा आदिवासी छात्रों को किताबे व स्टेशनरी वितरण 

नागपुर। आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा धंतोली स्थित तिलक विद्यालय के नौवीं कक्षा के जरूरतमंद, गरीब, आदिवासी बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों का सेट इस शिक्षा सत्र हेतु प्रदान किया गया। साथ ही कक्षा नौवीं व दसवीं के गरीब छात्रों को स्टेशनरी वितरण किया गया।


छात्रों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे ने आसमान फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। संस्था निरंतर प्रतिवर्ष गरीब, वंचित, आदिवासी छात्रों, महिलाओं, वृद्ध, अपंग, मूक-बधिर, दिव्यांग लोगों के लिए कार्यरत हैं। आज ये कार्य हमारे माध्यम से समाज के लिए किया जा रहा, कल आपकी बारी हैं। इसलिए इन्सानियत की राह पर आपको आगे बढ़ना है। कार्यक्रम के लिए लॉज गोल्डन ऑरेंज नागपुर 301 व सतिश पांढरे एजेंसी द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर उन्हें धन्यवाद दिया गया।


कार्यक्रम में आसमान फाउंडेशन व आसमान महिला क्रेडिट को-ऑप सोसायटी के पदाधिकारी डॉ साधना थोते, श्रीमती उषा जैन, प्रमोद हेडाऊ, सौ मेघा गिरहें उपस्थित हुए। लॉज गोल्डन ऑरेंज संस्था के केदार फडणीस (WM), श्री मधुकर भोतमांगे सचिव, विनय रेहपाडे कोषाध्यक्ष, अनिल नेवतियाजी उपस्थित थे। विद्यालय की ओर से मुख्याध्यापिका सौ सपना कुरलकर, सौ अपर्णा तेलपांडे, सौ रीता दंढारे, सदस्य रविन्द्र कान्हेरे उपस्थित हुए। कार्यक्रम का सफल सूत्र संचालन सौ दर्शना देशपांडे ने किया।
समाचार 549191390038677636
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list