विज्ञानदेव महाराज का 'दिव्यवाणी' कार्यक्रम 26 को
https://www.zeromilepress.com/2025/09/26.html?m=0
नागपुर। विहंगमयोग सन्त-समाज के 102 वें वार्षिकोत्सव पर संत प्रवर पूज्य श्री विज्ञानदेव महाराज का 'दिव्यवाणी' कार्यक्रम का आयोजन 26 सितंबर को सुबह 11 बजे सिद्धेश्वर सभागृह लान, मानेवाड़ा में किया गया है। वार्षिकोत्सव को इस वर्ष "समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव" के रूप मे 25 एवं 26 नवम्बर 2025 को स्वर्वेद महामन्दिर धाम, उमरहाँ, वाराणसी (उ.प्र.) में मनाया जाएगा।
साथ ही 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्वेद संदेश यात्रा के क्रम में संत प्रवर पूज्य श्री विज्ञानदेव महाराज का आगमन नागपुर में होगा।