नागपुर के आदित्य अनिलकुमार ने आईआईएम मुंबई के दीक्षांत समारोह में बिखेरी चमक
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_0.html?m=0
नागपुर। मेधावी छात्र आदित्य अनिलकुमार ने शहर का मान बढ़ाया है, जिन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई के द्वितीय दीक्षांत समारोह (20 सितम्बर 2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर की पर माननीय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने आदित्य को सम्मानित किया।
आदित्य को दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए—अजीत सिंघवी मेडल फॉर बेस्ट स्टूडेंट, जो उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है और अजीत सिंघवी मेडल फॉर सेकंड बेस्ट ऑल-राउंडर, जो उनके नेतृत्व और बहुआयामी क्षमताओं की पहचान है।
निरंतर उपलब्धियां हासिल करने वाले आदित्य ने वीएनआईटी नागपुर से वर्ष 2021 में सिल्वर मेडल अर्जित किया था, जहाँ उन्होंने बी.टेक की सभी शाखाओं में द्वितीय सर्वोच्च सीजीपीए (9.68) प्राप्त किया। आईआईएम मुंबई में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 9.52 सीजीपीए हासिल किया। साथ ही, उन्होंने गेट 2023 परीक्षा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अखिल भारतीय रैंक 138 प्राप्त किया।
पढ़ाई के अतिरिक्त आदित्य को इंसाइडआईआईएम द्वारा इंडिया’ज़ मोस्ट एम्प्लॉयबल एमबीए ग्रेजुएट 2025 और इंडिया’स मोस्ट प्रॉमिसिंग इनकमिंग एमबीए स्टूडेंट 2023 के खिताब से भी नवाज़ा गया। उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तरीय कॉर्पोरेट प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें हिल्टी केस स्टडी कॉन्टेस्ट की जीत, लक्षविज़ डी-स्ट्रीट फाइनेंस केस चैलेंज में विजय और लक्षविज़ फैक्ट्री (जी.टी. भारत) में राष्ट्रीय प्रथम उपविजेता बनना शामिल है।
आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के मार्गदर्शक गण - अपनी मां डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार (पूर्व प्राचार्य एवं प्रमुख, लर्निंग रिसोर्स सेंटर, डी.ए.के. कॉलेज), पिता श्री अनिलकुमार (उद्यमी), भाई राहुल अनिलकुमार (सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर), तथा आईआईएम मुंबई के अपने सभी मार्गदर्शकों और सहपाठियों को दिया है।