भक्तोँ को प्रसाद के रूप में वितरित किये 5000 पौधे
https://www.zeromilepress.com/2025/09/5000.html
रामदासपेठ फार्म लैंड गणेश उत्सव मंडल ने मनाया पर्यवारण पूरक उत्सव
नागपुर। रामदासपेठ फार्मलैंड गणेश उत्सव मंडल और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन ने अनोखा गणेशोत्सव मनाया। हर साल की तरह ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और रामदासपेठ फार्मलैंड गणेश उत्सव मंडल के द्वारा भगवान गणपति की स्थापना करके पर्यावरण व जनजागृति इस विषय पर नजारे प्रस्तुत किये जाते थे। परंतु गत तीन साल से मंडल द्वारा छोटी मूर्ति की स्थापना के साथ पर्यावरण के संदेश देते हुए एक नया उपक्रम शुरू किया है । जिसमे मूर्ति व पंडाल इनका खर्च ना करते हुए साथ ही कम रोशनाई करके विद्युत बचत करते हुए नागपुर शहर के विभिन्न गणेश उत्सव मंडलों में जाकर वहाँ दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को गणपति के प्रसाद के रूप में नींबू, कड़ी पत्ता, अनार, चिकू, अमृत, विधा, तुलसी, संत्रा के पौधे निशुल्क दिए गए। साथ ही संगोपन करके पर्यावरण का समतोल के बारे में जनजागृति की गयी।
यह जनजागृति 10 दिन विभिन्न मंडल में की गई। ए जी एन्विरो इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड इनके सहकार्य से लोगो मे गीला कचरा व सूखा कचरा और कम्पोस्ट खाद और स्वच्छ्ता विषय पर जनजागृति व पथ नाट्य किये गए। कार्यक्रम में लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस उपक्रम में 5000 पौधो का वितरण किया गया। साथ ही आरोग्य आरोग्य शिविर उपरांत भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम मे ए जी एन्विरो इंफ़्रा के समीर टोनपे व रामदासपेठ गणेश उत्सव मंडल के अध्यक्ष संदीप मानकर, सचिन पुण्यानी, रजिव झवर, श्रीकांत सवडिया, परेश खानोरकर, किरण फुलझले, राकेश चौरसीया, सचिन राऊत, प्रशांत शक्य, सलोनी भागवाने, विक्रम रेडी, सचिन शेंडे, हर्जिंदर जुनेजा, शुभम खडसे, दिनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, संजय थोरी, प्रशांत शक्य शिवकुमार शाऊ, संकेत ताईवाडे, राजू इलमूलवार, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, पंकज त्रिवेदी, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेंवार, रोहित ठाकुर, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, राबज्योत सिंह बसीन, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, उमेश हेडाऊ उपस्थित थे।