श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में 511 किलो लड्डू वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/511.html
नागपुर। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर श्री गणेश टेकड़ी मंदिर प्रांगण में 511 किलो लड्डू वितरण कार्यक्रम भव्य उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विदर्भ महिला क्लब तथा आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और विशेष पूजन, आरती के उपरांत प्रसाद स्वरूप लड्डू वितरण किया गया। श्री गणेश टेकड़ी मंदिर ट्रस्ट ने इस आयोजन के लिए दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग, समर्पण और भाईचारे की भावना को बढ़ाते हैं।
इस आयोजन में मुख्य रूप से ज्योति द्विवेदी (संस्थापक सचिव– आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था, नागपुर), नितिन गडकरी, सुधाकर कोहले, राहुलप्रसाद शर्मा, सुनीता शर्मा, अरुणा मुर्थी, अतुल हरड़े, सरिता मोहने, पूजा मोरयानी, राजवीर सिंह,आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी, का विशेष सहयोग रहा।
उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्वयंसेवकों ने वितरण व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लिया और 511 किलो लड्डू प्रसाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य अनुभव किया। वातावरण ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष से गूंजता रहा।