नागपुर आयुर्वेदिक डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 7 सितंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2025/09/7_6.html
नागपुर। पृथ्वी संतुलन हेतू अपनी महत्ती जिम्मेदारी का निर्वाह करने हेतू नागपुर आयुर्वेदिक डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आने वाले रविवार दिनांक 7 सितंबर को सुबह 8:00 बजे स्थान गोरक्षण मंदिर, गौशाला प्रांगण में हितवाद प्रेस के बाजू पर स्थित है यहां पर वृक्षारोपण किया जायेगा।
वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य प्रकृति संतुलन को बनाए रखना स्वच्छ हवा प्रदान करना जलवायु का परिवर्तन मुकाबला करना तथा भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने हेतु हमारी सामूहिक जिम्मेदारी भी बनती है। आयुर्वेद के व्यवसाय से जुड़े रहने की वजह से यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी हो जाता है कि हम सभी मिलकर औषधीय वृक्षों की उपलब्धता के प्रति अपनी भागीदारी करे एवं एक बेहतर पर्यावरण बनाने में सहयोग प्रदान करें।
नागपुर आयुर्वेदिक डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष - बलराम गुप्ता, सचिव - मनीष तिवारी एवं समस्त पदाधिकारीगण ने सभी सम्माननीय सदस्यों से विशेष निवेदन किया है कि समय निकालकर उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे एवं साथ ही हमारा उत्साहवर्धन भी होगा।