Loading...

सराहनीय है पांडव पर्वत की यात्रा : गडकरी


लगाई माता के दरबार मे हाजरी

नागपुर। सिंध माता मंडल की ओर से महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में खामला वाली माता मंदिर में आयोजित राजस्थान जयपुर विराट नगर के पांडव पर्वत की यात्रा व माताजी के दरबार मे हाजरी लगाने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचें. गडकरी ने रोमांचक अनूठी यात्रा कर मातारानी से सर्वत्र खुशहाली की प्रार्थना की. तोतवानी ने माता की चुनरी, श्रीफल से गडकरी का सत्कार किया। 


मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी,  कन्हैया, राहुल, तोतवानी,  रंजन कदम,  बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार, जज हेमनानी, आशीष वरदानी, रमेश मंगलानी, दिलीप चैनानी, नंदलाल चेतवानी, संतोष खत्री सहित हजारों भक्तों की उपस्थिति रही. जय माता दी के जयघोषों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. मंगलवार अष्टमी के दिन सुबह महाराज विजय शर्मा के सानिध्य में होम हवन होगा. उपरांत माता भक्तों में लंगर, महाप्रसाद वितरित किया जाएगा. धार्मिक आयोजनों का लाभ लेने की पार्थना प्रकाश तोतवानी ने की हैं.

समाचार 4235912524357292368
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list