Loading...

कन्हेरे फाउंडेशन ने काटोल तहसील में किया स्कूल बैगो का वितरण


नागपुर/मूल। नरखेड तहसील के जिला परिषद स्कूल मेंढला और काटोल तहसील के गोंडीखापा में कक्षा 1 से 4 तक के कुल 100 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था मजबूत है और छात्र भी अनुपस्थित न रहते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहते हैं। विद्यालय के शिक्षक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा विभिन्न उपक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए 24 सितम्बर, बुधवार को कन्हेरे फाउंडेशन नागपुर द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ।


वर्तमान में नागपुर स्थित कन्हेरे फाउंडेशन नरखेड तहसील के जिला परिषद स्कूलों में विभिन्न उपक्रम निरंतर आयोजित कर रहा है। कन्हेरे फाउंडेशन नागपुर पिछले पाँच वर्षों से शालेय विद्यार्थियों के लिए साइकिल वितरण, स्कूल बैग, नोटबुक, शालेय पुस्तकें इत्यादि कार्यक्रम चला रहा है। इस कारण नरखेड और काटोल तहसील में कन्हेरे फाउंडेशन की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है। कन्हेरे फाउंडेशन नागपुर के संस्थापक अध्यक्ष किशोर कन्हेरे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं और फाउंडेशन का संचालन सहसचिव श्याम चौधरी देख रहे हैं। इन्हीं की प्रमुख उपस्थिति में आज जिला परिषद स्कूल मेंढला और गोंडीखापा में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रमशः मेंढला की सरपंच नरेंद्र चरपे तथा गोंडीखापा की जयमामी वानखेडे ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरखेड पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी रामदास गुंजरकर थे। विशेष अतिथि के रूप में महात्मा फुले शिक्षा संस्था नागपुर के संचालक तथा करियर काउंसलर देवेंद्र काटे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कन्हेरे फाउंडेशन के सहसचिव श्याम चौधरी, राहुल फलांडे, विजय नाडेकर (जिला अध्यक्ष - समता परिषद), गिरिधर मुरोडिया, घनश्याम राऊत, मारोती बागडे (मुख्याध्यापक, गोंडीखापा), किरण डांगोरे गुरुजी, नागेश धुवे, शाला समिती अध्यक्ष प्रविण गुलाबराव चरपे, हरीहर कन्हेरे, विलास सातपुते, स्वप्नील वाडकर, विनोद मसराम, दिवाकर घोरसे, ग्रामपंचायत मेंढला की उपसरपंच विजया ताई गायधने, ग्रामपंचायत सदस्याएँ मनीषा ताई लायबर, जयश्री गायधने तथा सदस्य रवी कन्हेरे आदि मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गटविकास अधिकारी रामदास गुंजरकर, कन्हेरे फाउंडेशन के सहसचिव श्याम चौधरी और महात्मा फुले शिक्षा संस्था नागपुर के संचालक देवेंद्र काटे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी दिया।

इस अवसर पर गाँव के प्रमुख नागरिक - रमेश चरपे, मोतीराम दंढारे, पूर्व पुलिस पाटिल प्रभाकर लाडे, अण्णाजी कन्हेरे, रामचंद्र सेंबेकर, दिलीप सातपुते, गजानन सेंबेकर, सोनीराम दोडके, नामदेव सेंबेकर, संजय सातपुते, हनुमंत गायधने, नितिन वाडकर आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रस्तावना पत्रकार अतुल दंढारे ने प्रस्तुत किया। सूत्र संचालन शिक्षक निलेश चौधरी एवं शिक्षिका प्रिया चौधरी ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रशांत मनकवडे ने किया। मेंढला और गोंडीखापा के मान्यवर, नागरिक तथा पालकवर्ग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समाचार 9222774159855342707
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list