भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव पर श्री अग्रसेन मंडल का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_235.html
अच्छी नियत का नियति भी देती है साथ : मधुसूदन अग्रवाल
सुधाचंद्रन की नृत्य शैली ने मोहा मन
नागपुर। अग्रवंश प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन के जन्मोत्सव पर श्री अग्रसेन मंडल नागपुर की ओर भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव पर सोमवार को रेशिमबाग के कविवर्य सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम कवि नारायण अग्रवाल(दास नारायण) द्वारा रचित व सुधाचंद्रन द्वारा प्रस्तुत 'वृन्दावन' नृत्य नाटिका ( बैले)का सुंदर मंचन किया गया। सुधा चंद्रन की मोहक नृत्य मुद्राओं ने सभी का मन मोह लिया। नाटिका के मोहक मंचन की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईस चेयरमैन अजंता फार्मा, मुम्बई के मधुसूदन अग्रवाल, रायपुर के दानशूर उद्यमी सीताराम अग्रवाल मुख्य अतिथि व कवि नारायण अग्रवाल (मुंबई), लोकमत जलगांव के किरण अग्रवाल थे।
सभी अतिथियों का स्वागत श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर के अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल (हल्दीराम), मंत्री रामानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल (मुगलसराय वाले), स्वागत समिति के समन्वयक संदीप बी.जे. अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, स्वागत मंत्री प्रह्लाद अग्रवाल( कनोडिया), महिला संयोजिका मेघना अग्रवाल, युवा संयोजक सीए प्रणय जाजोदिया ने किया। सभी ने भगवान श्री अग्रसेन के जन्मोत्सव की बधाई दी।इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मंडल सहमंत्री संजय पचेरीवाला, सहित गणमान्य उपस्थित थे।
मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन बहुत पावन दिन है। सभी अग्रवाल समाज एकजुट है यह देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है। श्री अग्रवाल छात्रावास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवा भाव की भावना सभी के मन में होनी चाहिए। अच्छी नियत का नियति भी देती है साथ।
कवि नारायण दास जी ने कहा कि अग्रवाल समाज सभी में सूर्य का स्थान रखता है। किरण अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज समाज सेवा में आगे रहा है जो बहुत ही अभिनंदन का पात्र है। सीताराम अग्रवाल ने कहा कि श्री अग्रसेन जन्मोत्सव पर उनके आदर्श और सिद्धान्तों को अपनाने का संकल्प लेना है।
इससे पूर्व श्री अग्रसेन भवन, गाँधीबाग व रविनगर में भगवान श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण मंडल अध्यक्ष के हाथों किया गया। दोपहर में श्री अग्रसेन छात्रावास , रविनगर में अन्नदान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्वेता शेलगांवकार ने किया। पंडित श्याम पुरोहित ने पूजा अर्चना कराई।
'कृष्ण-कृष्ण बोलो' से गूंजा ऑडिटोरियम
ममता एंड मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित व भक्ति व सत्संग प्रणेता कवि नारायण अग्रवाल(दास नारायण) द्वारा रचित 'वृन्दावन' नृत्य नाटिका (बैले) में एक भक्त मथुरा पहुँच कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थली का दर्शन करते हुए वृंदावन चला जाता है और भगवान श्री राधा कृष्ण की तीर्थ लीलाओं की स्थलियों का दर्शन करते हुए, श्री बाँके बिहारीजी के मंदिर का दर्शन करके अपने घर को पुनः वापस चला जाता है। इस बैले के माध्यम से दर्शकों को सभी मथुरा-वृंदावन के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया गया।'कृष्ण- कृष्ण बोलो', ' श्री राधे' का घोष वाक्य ऑडिटोरियम में गूंज उठा।
इसके संयोजक सुनील अग्रवाल (एमके), गोपाल अग्रवाल (भजन गायक), बृजेश अग्रवाल, पवन भालोटिया, अभय अग्रवाल, राजकुमार बाछुका, सविता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, कविता शशिकांत सिंघानिया थे।
सफलतार्थ प्रचार प्रमुख मुरारी अग्रवाल, कार्यालय प्रमुख डॉ. मनीष अग्रवाल, उप मंत्री अभय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य हजारीलाल अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, गुलाब पचेरीवाला, भारतभूषण मेहाड़िया, निर्माण मेहाड़िया, पवन भालोटिया, सुनील अग्रवाल ( एम के), वृन्देश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, प्रदीप केडिया, वरुण मेहाड़िया, संजय अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, कैलाश लीलड़िया , शरद जाजोदिया, सुनील चौधरी, अशोक कानहोरिया, अर्पित अग्रवाल, आशीष कनोडिया, गिरीश लीलाडिया, अशोक अग्रवाल, विशव गर्ग, राजेश अग्रवाल, वरुण मेहाड़िया, श्रीमती शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल , अंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, सुनीता भाउका, किरण अग्रवाल, सुनीता डालमिया, सुषमा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्राणिका अग्रवाल, किरण अग्रवाल ,मेघा अग्रवाल ,रितु जिंदल, उषा अग्रवाल इत्यादि प्रयासरत थे।