बच्चों में बचपन से कला की आदत डालें : डॉ रवि गिरहे
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_30.html
आसमान फाउंडेशन द्वारा भारसिंगी के स्कुली बच्चों को कलर बॉक्स व ड्राइंग बुक वितरित
नागपुर। आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा भारसिंगी स्थित स्व. शकुन्तलाताई पोटोडे विद्यालय के छोटे बच्चों को कलर बॉक्स व ड्राइंग बुक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपने कला गुणों का प्रदर्शन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे ने बचपन से ही छोटे बच्चों में किसी न किसी कला को सिखानी की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही विद्यालय इन बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु निवेदन किया। होनहार बच्चों को फाउंडेशन पुरस्कृत करेगा।
कार्यक्रम में सचिव नरेश शेंडे, कोषाध्यक्ष उषा जैन, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद हेडाऊ, आसमान महिला सोसायटी अध्यक्ष मेघा गिरहें, सृजन फाउंडेशन की शालिनी हेडाऊ, विद्यालय संचालक सुदर्शन पोटोडे तथा विद्यालय शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।