खामलावाली माता मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने किया विसर्जन
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_8.html
नागपुर। ‘पुढच्या वर्षी लवकर या’ के जयघोषों के बीच खामला वाली माता मंदिर परिसर में मनपा द्वारा लगाए गए कृत्रिम टैंकों में सैकड़ों भक्तों ने विसर्जन किया। सिंध माता मंडल, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत, युवा गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों ने मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में निर्माल्य के प्रति जनजागृति की। भक्तों को कोई असुविधा न हो इस संबधित व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। सभी भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया।
सिंध माता मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, रवि नासिकवार, राजन रामचंदानी, आशीष वरदानी, नरेश डेबवानी शंकर पंजवानी, दिलीप चैनानी, दिपक गंगवानी, आशीष नारायणी, अमित हरवानी सहित सदस्यों की मौजूदगी रही।