Loading...

वित्त मंत्री ने जी एस टी की दरें कम करने की घोषणा कर व्यापारियों को खुशखबरी दी


ब्रांडेड अनाज से जी एस टी भी 5 परसेंट से शून्य करना चाहिए - मोटवानी 

नागपुर। 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को खुशखबरी देते हुए बताया कि दिवाली के समय जी एस टी की दरों में कमी कर दिवाली का तोहफा देंगे। उसी के अनुरूप कल वित्त मंत्री ने अनेक जिसों में जी एस टी घटा कर बेहद राहत प्रदान की है। दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसो के सचिव प्रताप मोटवानी ने खुशी जाहिर कर कहा कि सरकार ने जीवनाशयक वस्तुओं को पूरी तरह जी एस टी मुक्त करना चाहिए, इससे आम जनता को लाभ होगा। 

अभी ब्रांडेड दालों और अनाजों पर जी एस टी लगता है उसे पूरी तरह जी एस टी से मुक्त करना चाहिए इससे महंगाई घटेगी, और अनाज, दालें सस्ती होंगी। बताया जा रहा है जी एस टी की दर 05 परसेंट, और 18 परसेंट होगी , अधिकतम जींसों की दर 5 परसेंट होनी चाहिए,  वर्तमान में जो 20 लाख तक किराया, ब्याज, जी एस टी मुक्त है उसे 40 लाख करना चाहिए।

मोटवानी ने बताया कि एसो के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, सहसचिव दीपक लाहोटी, सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने भी सरकार को आग्रह किया है जीवनाशयक वस्तुओं अनाजों को पूरी तरह जी एस टी मुक्त करे।
समाचार 338898016902408118
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list