Loading...

खैरगांव में कन्हेरे फाउंडेशन नागपूर की ओर से विद्यार्थियों को शालेय बैग वितरण


नागपुर/नरखेड़। कन्हेरे फाउंडेशन, नागपुर की ओर से जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला, खैरगांव में विद्यार्थियों को शालेय बैग वितरण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आयोजित इस उपक्रम का विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्वागत किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सौ. अरुणा चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महा. प्र. कांग्रेस कमेटी के महासचिव याज्ञवल्क्य जिचकार उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों के हाथों विद्यार्थियों को शालेय बैग का वितरण किया गया।

इस अवसर पर गटविकास अधिकारी रामदास गुंजकर, प्र. काॅ. कमेटी के सचिव प्रकाश वासु, कन्हेरे फाउंडेशन के सहसचिव श्याम चौधरी, सरपंच सौ. वैशाली सातपुते, विजय नाडेकर, सुनील कोरडे, देवेंद्र काटे, राहुल पलांडे, हरिहर कन्हेरे, प्रविण सावारकर, सुनील खानोलकर, विठ्ठल मेहेतरे, किशोर चरपे, पुण्य वालुकर आदि मान्यवर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रस्ताविक भाषण विजय नाडेकर ने किया, संचालन सुरेखा चौव्हाण ने किया और आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक धरमे गुरुजी ने माना। कन्हेरे फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सामाजिक उपक्रम आयोजित किए जाते हैं, इस अवसर पर ऐसी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में गाँव के मान्यवर, अभिभावक, शिक्षक वर्ग के साथ- साथ विलास सातपुते, वामनराव कन्हेरे, स्वप्निल वाडकर, हेमलता सातपुते की उपस्थिति रही।
समाचार 436228332604752933
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list