बोलचाल की अंग्रेजी पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम का समापन समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_7.html?m=0
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में गायत्री छात्रसंघ (एल्युमिनि) विभाग द्वारा 21 दिवसीय बोलचाल की अंग्रेजी पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बोलचाल की अंग्रेजी में आत्मविश्वास और प्रवीणता प्राप्त करना तथा आत्म-परिचय, दैनिक उपयोग के वाक्य, सवाल-जवाब अभ्यास, शब्दावली सुधार, बेसिक ग्रामर, रोल प्ले, स्टोरी टेलिंग, पब्लिक स्पीकिंग, और इंग्लिश गेम्स जैसी गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेज़ी बोलने का आत्मविश्वास सिखाया गया। प्रतिदिन छात्राओं ने पाठ्यक्रम में उत्साह और भारी संख्या में सहभाग लिया।
आखिरी के दिन छात्राओं की परीक्षा ली गई इसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या प्रोफेसर डॉ.ऋतु तिवारी इनके हाथों अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. तागडे, पी डब्ल्यू एस कॉलेज के समाजशास्त्र के प्राध्यापक है। और दूसरे अतिथियों के रूप में उपस्थित डॉ सुशांत चिमनकर ये राज्यशास्त्र विषय के प्राध्यापक है। इनके हाथों छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया। पॉल अकादमी के संस्थापक ग्रेसी मैडम इन्होंने 21 दिन पाठ्यक्रम का निशुल्क प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षण विभाग प्रमुख डॉ. मीना नरड उपस्थित थे।गायत्री छात्रसंघ (एल्युमिनि) विभाग के इंचार्ज प्रा. अनीता शर्मा तथा डॉ.बबीता थूल इनका पाठ्यक्रम सफल करने में विशेष योगदान रहा।