श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज का सामूहिक अनंत चतुर्दशी उद्यापन कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_45.html?m=0
नागपुर। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज नागपुर द्वारा सामूहिक अनंत चतुर्दशी उद्यापन का कार्यक्रम प्रताप नगर के राणा प्रताप सभागृह में संपन्न हुआ जिसमें समाज के ५१ जोड़े सम्मिलित हुए. १४ वर्ष तक अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने के उपरांत यह उद्यापन किया जाता है,जिसमें विधिवत पूजन करने के पश्चात हवन एवं आरती कर समापन होता है.
कार्यक्रम के बाद ६०० से ज्यादा समाज वासियों ने महाप्रसाद का लाभ लिया, उन्हें कलश एवं श्रीफल भेंट किए गए. इस भव्य कार्यक्रम की सफलतार्थ सर्वश्री श्रीकांत त्रिवेदी, प्रवीण त्रिवेदी, मुकेश त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी, दिनेश जोशी, पुरुषोत्तम जोशी, योगेश जोशी, यशवंत जोशी, विजय पांडे, विनोद पांडे, नरहरी जोशी, जगदीश त्रिवेदी इत्यादि प्रयासरत थे.