स्पेशल बच्चों के साथ बिताए खुशी के पल
नवोदय बिजनेस असोसिएशन ने भेंट की खाद्य सामग्री
नागपुर। अनाथ आश्रम को ख़ाद्य सामग्री देने की इस कड़ी में नवोदय बिजनेस असोसिएशन अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा के नेतृत्व में नवजीवन मतिमंद मुला मुलीची की शाला मानकापुर को खाद्य सामग्री भेंट की। इस आश्रम में मतिमंद बच्चो को रखा जाता है। जहाँ उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य, व उनके खाने, पीने का बहुत ही अच्छे तरीके से ख्याल रखा जाता है । इसीलिए नवोदय बिजनेस असोसिएशन वर्षो से इस शाला को अनाज, व अन्य सभी खाद्य सामग्री की पूर्ति करता आ रहा है और हमेशा करता रहेगा।
सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बिताए। बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने खास बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। अंबादास नायडू ने सभी बच्चो में भेंट वस्तु वितरित की। मनोहरलाल आहूजा, लक्ष्मण मेंडारे, गोपाल मुलतानी, ब्रजलाल शर्मा, रमेश साहू, तुलसीदास सचदेव, जवाहर चुग, लक्ष्मण वाधवानी, उमाकांत जाजु, दशरथ मस्के, सुधीर साहनी, विजय गुप्ता, मिलिंद गुप्ते, मुरली रामरखयानी, अंबादास नायडु, भवानीशंकर गेमनानी की उपस्थिति रही।