आसमान फाउंडेशन द्वारा तिलक विद्यालय में कन्या पूजन संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_575.html
कॉपी, कलम, किताब ही हमारे शस्त्र : डॉ. रवि गिरहे
नागपुर। आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी छोटे बच्चों के साथ नवरात्रि पर्व मनाया गया। इस अवसर पर तिलक प्राथमिक विद्यालय धंतोली की गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की नौ कन्याओं का पूजन किया गया तथा पचास से अधिक छात्रों को स्कुली साहित्य का वितरण किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ रवि गिरहे ने बताया कि आसमान फाउंडेशन के माध्यम से नवरात्रि पर वितरित कॉपी, कलम व किताब ही वे शस्त्र है जिससे नरकासुर रुपी अज्ञान का अंत किया जा सकता है। इसलिए हमें इस समाज, देश को प्रगत करने हेतु शिक्षा को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की महिला सदस्य सौ विभा विंचुरकर, सौ मेघा गिरहें, उषा जैन, जयश्री बोबडे ने कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे, सचिव नरेश शेंडे, नरेंद्र विंचुरकर, दिनेश टेकाडे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संचालक मंडल के अध्यक्ष स्वानंद सोनी, योगेश्वर बुटी, मुख्याध्यापिका वैशाली कुंभारे, प्राचार्या सपना कुरलकर, दर्शना देशपांडे का सक्रिय सहभाग रहा।