समाधान शिविर को मिला उत्तम प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_509.html?m=0
नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स व तहसील कार्यालय का सयुंक्त उपक्रम
नागपुर। नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स व्दारा तहसील कार्यालय नागपुर के सहयोग से छत्रपती शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर हरगोंविद नगर उत्तर नागपुर में श्री गुरु हरगोविंद साहिब गुरुद्वारा में आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, तहसीलदार संतोष खांडरे, नायब तहसीलदार सुनिल साळवे, नायब तहसीलदार दिलिप खुळगे, चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी, चेंबर के सहसचिव राजवतनपालसिंग (गोल्डी) तुली, अनिल ब्रम्हे मंडळ अधिकारी तहसील कार्यालय, तुषार काळे ग्राम महसूल अधिकारी, नरेंद्र हरने ग्राम महसूल अधिकारी, तुषार सोमलकर ग्राम महसूल अधिकारी, रणजितसिंग टाक मुख्यप्रधान श्री गुरु हरगोविंद साहिब गुरुद्वारा कमेटी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य व शासकीय योजना उपसमिति तथा शिविर के संयोजक राकेश गांधी ने किया। सभी प्रमुख अतिथियों का गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी अमरजीत सिंग मनगट, मनदिप सिंग ढिल्लो, जगदिश सिंग शोध, तेजन्दर सिंग, जसबीर सिंग विर्दी ने शाल पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने कहा कि चेंबर सदैव ही व्यापारी हितार्थ कार्य करता आया है और चेंबर द्वारा समय समय पर व्यापारियों के लिए चर्चासत्र, हेल्थ चेकअप कैंप, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। व्यापारीगण अपने व्यवसाय में इतना व्यस्त रहता है कि कई बार शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाता है और कई बार अपने शासकीय कार्ड जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि का कार्डों में करेक्शन भी करवाना रहें तो समय के अभाव में नहीं कर पाता और जरूरत के समय अलग-अलग विभागों में भाग दौड़ करना पड़ता है। जिसमें उसकी काफी आपाधापी हो जाती है।
इनी सब बातों को ध्यान में रखते हुए चेंबर ने समस्त शासकीय योजनाओं के कार्ड बनाने की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चेंबर ने मध्य नागपुर में अलग अलग स्थानों पर इसके पूर्व में दो शिविर आयोजित कर चुकी हैं, जिसमें हजारों नागरिकों ने लाभ लिया था। दोनों शिविर के पश्चात नागपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से व्यापारियों की काफी मांग आ रही थी कि उनके क्षेत्र में भी चेंबर शिविर आयोजित करके देवें, और हो सके तो रविवार के दिन ताकि वे तथा उनके प्रतिष्ठानों के कर्मचारीगण भी शिविर का लाभ लें सकें इसलिए चैंबर ने अब उत्तर नागपुर में यह शिविर आयोजित किया है और बहुत जल्द अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी चेंबर शिविर आयोजित करेगी।
तहसीलदार संतोष खांडरे ने कहा कि एक ही छत के नीचे समस्त शासकीय योजनाओं का तिसरा शिविर लगाकर चेंबर ने यह बता दिया है कि वह ना सिर्फ व्यापारियों के लिए बल्कि उनके कर्मचारियों के हित में हर कार्य में तत्परता से खड़ी रहने वाली संस्था है। इस तरह का भव्य शिविर आयोजित करने के लिए में चेबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, सचिव सचिन पुनियानी एवं शिविर संयोजक राकेश गांधी का आभार व्यक्त करता हूं। आगे भविष्य में भी चैंबर को तहसील कार्यालय के सहयोग की जब भी अपेक्षा रहेंगी तहसील कार्यालय हर वक्त चेंबर के लिए उपलब्ध रहेगा। शिविर में प्रशासन द्वारा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इन्कम सर्टिफिकेट, नान क्रिमिनल सर्टिफिकेट, मोलकरीन कार्ड, ३३ः आरक्षण सर्टिफिकेट (ओपन केटैगिरी), राशन कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कामगार कार्ड, रहिवासी दाखला, डोमोसाईल सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप, संजय गांधी निराधार योजना कार्ड, राजपत्र, कास्ट सर्टिफिकेट, कास्ट वेलेडिटी सर्टिफिकेट, ज्येष्ठ नागरिक कार्ड आदि अन्य शासकीय कार्ड बनाये गये।
शिविर का एक हजार से भी अधिक व्यापारी, उनके प्रतिष्ठा के कर्मचारी व आम जनता ने लाभ लिया। शिविर को सफल बनाने में याशिव साळवे, नेत्रदिप डोये, इमरान शेख, अशफाक बेग, गिरिराज धनाडे, अमिनुल्ला खाब, भूपेश नगराळे, बादल शामकुसर (आधार कार्ड, महा ई सेवा केंद्र), सिटी सर्वे आफिस के - विशुपाल बेले, संदिप उरकुडे, संजय उइके, बबन बगले, विचारस दवंडे, अमोल काळे, अक्षय रामटेके, मिलींद मोसले (संजय गांधी निराधार) फाजेलम कुरेशी (पुखठा निरिक्षक), किशोर सातपुडे, कल्पना पाटील, विजय मून (कामगार विभाग) येनुकला गजभिये, आम्रपाली मेश्राम (आशा वर्कर) प्राणहिता बोरकर, दिक्षा घंटे, भूपेंद्र बैस (राशनिंग विभाग) आदि विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने सहयोग किया।