श्री निकेतन महाविद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम सोल्लास संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_51.html
नागपुर। श्री निकेतन बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित श्री निकेतन आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज, नागपुर में महाविद्यालय के रजत महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रसिद्ध व्यंग्य साहित्यकार एवं वी.एम.वी. महाविद्यालय की हिंदी विभाग प्रमुख डॉ आभा सिंह, अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मेधा कानेटकर, उपप्राचार्य तथा हिंदी विभाग प्रमुख डॉ राजेंद्र मालोकर मंचासीन थे।
दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के तैलचित्र पर अतिथि तथा अध्यक्ष महोदय के करकमलों द्वारा माल्यार्पण के पश्चात उपप्राचार्य एवं हिंदी विभाग प्रमुख डॉ राजेन्द्र मालोकर ने प्रत्येक वर्ष हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत निबंध, वाद-विवाद, वक्तृत्व, काव्य पाठ, पोस्टर, घोषवाक्य, सुवाच्छ लेखन, सुंदर हस्ताक्षर आदि प्रतियोगिताएं लेने तथा हिंदी दिवस हेतु हिंदी के साहित्यकार को महाविद्यालय में बुलाए जाने की परंपरा की अपने प्रस्तावना में जानकारी दी। अतिथि परिचय मराठी विभाग प्रमुख मुरलीधर गवली ने कराया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का प्राचार्य महोदय द्वारा शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा गुलाब का पौधा देकर सत्कार किया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आभा सिंह ने सभी को हिंदी भाषा में कार्य करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात निलेश टंडन, अभिषेक फूलमाली, मंगलेश टेकाम तथा संजना साहू आदि विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस पर कविता के साथ-साथ हिंदी का महत्व बताया। मुख्य अतिथि डाॅ. आभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा अब अपने राष्ट्र तक सीमित न होकर अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन गई है। आज दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली यदि कोई भाषा है तो वह हिंदी ही है। विज्ञापन से लेकर फिल्मों तक हिंदी अपनी पहचान बना चुकी है। हिन्दी भाषा का भविष्य उज्जवल है।
अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मेधा कानेटकर ने कहा कि हिंदी भाषा सभी भारतीय भाषाओं को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। हम सभी को मिलकर तथा हिंदी में अधिकाधिक रूप से कार्य कर हिन्दी को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही हमें मातृभाषा तथा राष्ट्रभाषा हिन्दी के अलावा किसी दूसरी भाषा को सीखने का भी प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ कांचन जोशी ने किया तथा आभार गृह अर्थशास्त्र विभाग की डॉ सुरेखा गुड़धे ने माना। हिन्दी दिवस कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थियों का सहयोग रहा।