Loading...

मुख्यमंत्री ने लगाई खामला वाली माता दरबार में हाजरी


पांडव पर्वत की यात्रा कर दसमुखी ज्योतिर्लिंग के किये दर्शन

नागपुर। खामला वाली माता मंदिर में सिंध माता मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में आयोजित पांडव पर्वत की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा कर खामला वाली माता मंदिर में अपनी हाजरी लगाई। इस अवसर पर मंडल के महासचिव व पूर्व नगरसेवक प्रकाश तोतवानी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का शॉल , भेंटवस्तु, माता की चुनरी से सत्कार किया. तोतवानी ने उपस्थित भक्तों को झाँकी, यात्रा के संबंध में सविस्तार जानकारी की। 


मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, पंजू तोतवानी, ईश्वर भोसकर, सुरेंद्र भेंडे, दत्तात्रेय माटे, महेश उपदेव, ओमप्रकाश वरदानी, रंजन कदम, नंदलाल चेतवानी, कन्हैया तोतवानी, राहुल तोतवानी, राजन रामचंदानी, संतोष खत्री, आशीष वरदानी, आकाश तोतवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, राजेश पंजवानी, रवि नासिकवार, आशु नारायणी, रमेश मंगलानी, बबला करमचंदानी सहित बड़ी संख्या में मंडल सदस्य, भक्तों की मौजूदगी रही. यहाँ पांच दिनों में प्रतिदिन हजारों भक्तों ने यात्रा का लाभ लेकर माता के दर्शन किये. अष्टमी के दिन सुबह होम हवन होगा उसके उपरांत भक्तों में लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
समाचार 1678074353884668636
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list