खामला वाली माता मंदिर में भव्य झाँकी
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_75.html
दिन रात जारी है निर्माण कार्य
नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित खामला वाली माता मंदिर में सिंध माता मंडल के महासचिव, मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी के संयोजन में नवरात्र महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा. स्मरणीय हो कि यहाँ मंडल की ओर से न केवल विशाल झांकियों का निर्माण किया जाता है बल्कि पावन तीर्थ स्थल को 'यात्रा' का स्वरूप दिया जाता है. खामलावाली माता मंदिर में बनाई जाने वाली झांकी की जानकारी 'गुप्त' रखी जाती है. जिससे नगर के भक्तों में उत्सुकता बनी रहती है कि इस वर्ष कौनसे धाम की यात्रा का आयोजन होगा. फिलहाल यहाँ झाँकी निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं.
कोलकाता के कुशल कारीगर सुदीप्तो सरकार एवं नागपुर के कलाकार नरेंद्र खवले के देखरेख में यात्रा, झांकियों को साकार करने में दिन रात जुटे है. मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, नंदलाल चेतवानी, राजन रामचंदानी, दिलीप चैनानी, बबला करमचंदानी, रमेश मंगलानी, जज हेमनानी, जज कोडवानी, राजेश पंजवानी, संतोष खत्री, आशीष वरदानी, दीपक गंगवानी, आशीष नारायणी, रवि नासिकवार, दतात्रेय माटे, सुरेंद्र भेंडे, ईश्वर भोस्कर, दिलीप संतवानी, अमित हरवानी, ज्योति शर्मा सहित समस्त कार्यकर्ता, सदस्य, सेवाधारी, खामलावासी सतत जुटे है.