Loading...

श्री रामभक्त हनुमान शनि मंदिर में हुआ होम हवन


क्रिकेट प्रेमियों ने की आराधना

नागपुर। एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियोँ में खासा उत्साह नजर आया। हालांकि वे पाकिस्तान के साथ खेलने में खफा नजर आए। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित श्री रामभक्त हनुमान शनिदेव मंदिर में राहुल पंजू तोतवानी के संयोजन होम हवन कर भारतीय टीम के लिए भगवान हनुमान से दुवाएं मांगी गई। 


प्रमुखता से मौजूद पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने इस अवसर पर कहा कि पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए सरकार व क्रिकेट प्रेमियोँ की पाकिस्तान के साथ मुकाबले की इच्छा नहीं थी। परंतु आईसीसी एसीसी के नियमों के अनुसार मैच टाला नही जा सकता। इस अवसर पर मौजूद शशि रामचंदानी, जान सहित सभी भक्तों ने रामभक्त हनुमान से भारत के जीत की प्रार्थना की।
समाचार 4334868931382966262
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list