स्वास्थ्य शिविर को मिला उत्तम प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_87.html
मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दी दवाइयां
नागपुर। नि: शुल्क भव्य मेगा मेडिकल कैंप स्वर्गीय दादा खूबचंद मोहनानी एवं स्व. अशोक मोहनानी के पावन स्मृति में दयानंद गर्ल्स कॉलेज जरीपटका में आयोजित की गई। जिसमें किडनी विकार पथरी, कैंसर, मधुमेह, जनरल, त्वचा रोग, ओंकोलाजिस्ट, नेत्र रोग, गैस्ट्रोलॉजी, हृदय रोग, मानसिक रोग, हेप्थोलाजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट इन से संबंधित बीमारियों का निदान किया गया।
स्पेशलिस्ट सुप्रसिद्ध डॉ. सदाशिव भोले, डॉ. मोहन नेरकर, डॉ. रियाज़ आमिर, डॉ. सिद्धार्थ धांडे, डॉ. विराग माहोरकर, डॉ. समीर अरबट, डॉ. प्रतीक उत्तवार, डॉ. हर्ष करन गुप्ता, डॉ. अमोल कडू, डॉ. कविता सिंग, डॉ. हरकिशन ममतानी, डॉ. दिनेश सिंग, पैथोलॉजी गिरधर दुधानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की जांच कर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दी गयी व मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा व्यापारी आघाडी प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र कुकरेजा ने किया।
प्रमुखता से समाजसेवी घनश्याम दास कुकरेजा, प्रमिला मथरानी, शिविर संयोजक श्रीचंद मोहनानी, सहसंयोजक जय मोहनानी व राहुल मोहनानी ने डॉक्टरों एवं अतिथियों का स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल देकर सत्कार किया। शिविर में प्रमुख रूप से दौलत कुंगवानी, गोवर्धन कोडवानी, सतीश मीरानी, सुंदरलाल तारवानी, अशोक आहुजा, रवि चदंवानी, विक्की दरयानी, पूजा मोहनानी, डॉ. जेनिका कुंगवानी, राजेश केवलरामानी, देवानंद मोटवानी, श्याम जेसवानी सुरेश ज्ञानचंदानी मौजूद थे। मंच संचालन अशोक आहुजा व आभार प्रदर्शन शिविर सहसंयोजक जय मोहनानी ने किया।