डॉ. लता भाग्या सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_99.html
नागपुर। स्व. सुंदर बुटानी की स्मृति में सुंदर कला संगम व संजीवनी फाउंडेशन की ओर से डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में समाज में उल्लेखनीय कार्यो के लिए विभूतियों को सम्मानित किया। डॉ. लता धर्मेंद्र भाग्या को नाट्य सौरभ अवार्ड से सम्मानित किया गया। भाग्या संस्था के कई नाटकों में अहम किरदार निभा चुकी है।
साधना सहकारी बैंक के अध्यक्ष दादा घनश्यामदास कुकरेजा, भाजपा व्यापारी आघाड़ी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, महाराष्ट्र राज्य मेडिकल काउंसिल के प्रशासक डा. विंकी रुघवानी, संजीवनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वाधनदास तलरेजा, सुंदर कला संगम के अध्यक्ष किशन आसुदानी प्रमुखता से मौजूद थे। मंच संचालन डॉ विजय मदनानी ने किया।