नई दिल्ली में डॉ. बालकृष्ण महाजन सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_922.html
नागपुर। हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह -2025 में नई दिल्ली के करोलबाग स्थित पुसा रोड प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा राष्ट्रीय सम्मेलन में नागपुर के वरिष्ठा साहित्यकार डा बालकृष्ण महाजन को ‘कलम साहित्यकार सम्मान-2025’ और अक्षवी स्मारिका सम्मान-2025 स्व, अटलबिहारी बाजपेयी
स्मृती संस्थान के संयोजक डा धर्मप्रकाश बाजपेयी ,प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक श्री संगम त्रिपाठीऔर महामंत्री डा प्रदीप मिश्रा के करकमलों से अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह, सन्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
डा बालकृष्ण महाजन का हिंदी साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। डा बालकृष्ण महाजन की अब तक ग्यारह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इनके सम्मानित होने पर शहर के मान्यवरों में डा कृष्णकुमार द्विवेदी,डा रमेश बारस्कर और डा विजय श्रीवास्तव इनका अभिनंदन किया हैं।