Loading...

खामला में पांडव पर्वत की यात्रा का शुभारंभ


सिंध माता मंडल का भव्य आयोजन

नागपुर। नवरात्र महोत्सव में खामला वाली माता के मंदिर में राजस्थान जयपुर के पांडव पर्वत धाम की यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक अनिल सोले के हस्ते हुआ. सर्वप्रथम सुबह महाराज विजय शर्मा के सानिध्य में सुबह " जय माता दी" के जयघोषों के साथ ‘घट’ स्थापना हुई.  सिंध माता मंडल के महासचिव व पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने उदघाटन समारोह में प्रस्तावना रखते हुए उपस्थितों को जानकारी दी कि मंडल की ओर से देश के धार्मिक स्थलों की नगर के धर्मप्रेमी भक्तों के लिए यात्रा का 29 वर्षो से आयोजन किया जाता रहा हैं. यहाँ न केवल झांकियों का निर्माण किया जाता हैं बल्कि यात्रा का अहसास तदहेतु वातावरण का उस प्रकार रूप दिया जाता है.  


इस वर्ष नर्मदेश्वर भोले बाबा, श्रीगणेश, पांडव पर्वत में दसमुखी ज्योतिर्लिंग, खाटू श्याम के दिव्य दर्शन हो रहे है। बर्फीली यात्रा करते हुए मानव मुखी रामभक्त हनुमानजी, अखंड ज्योत के दर्शनों के पश्चात खामला वाली माताजी के दर्शनों का लाभ भक्तों को प्राप्त हो रहा है. इस वर्ष झांकी एवं यात्रा का निर्माण सुदिप्तो सरकार व नरेंद्र खवले के मार्गदर्शन में कोलकाता के कुशल कारीगर द्वारा किया गया है. उदघाटन समारोह में प्रमुखता से पूर्व पार्षद संजय बोंडे, समाजसेवी मोहन चौईथानी, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, चिल्कापूरे, महेश उपदेव,  सुरेंद्र भेंडे, रंजन कदम, ओमप्रकाश वरदानी, दत्रातय माटे, ईश्वर भोसकर की उपस्थिति रही. 


अष्टमी के दिन महाराज पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में होम हवन होगा. उपरांत माता भक्तों लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा. महाआयोजन को सफल बनाने में महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, दौलतराम चंदवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, साधुराम वासवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार, राजन रामचंदानी, शंकर वरदानी, रमेश मंगलानी, आशीष वरदानी,  आशु नारायणी,  दीपक गंगवानी अहम भूमिका अदा कर रहे है.
समाचार 2231429072050318721
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list