Loading...

विद्यार्थियों में जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता : प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार


कर्मण्य स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कोशिश फाउंडेशन के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन

नागपुर। कर्मण्य स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बुटीबोरी द्वारा विद्यार्थियों में गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता बढ़ाने, व्यक्तिगत सुरक्षा, सीमाओं और उपयुक्त व्यवहार की समझ विकसित करने के उद्देश्य से एक ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा घाते और निदेशक श्रीमती प्रीति कानेटकर के मार्गदर्शन में यह सत्र कोशिश फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जो विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा, जागरूकता और भावनात्मक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी।

कोशिश फाउंडेशन की विशेषज्ञ टीम - डॉ. सोनिका कोच्छर, प्रो. भाग्यश्री वानखेडे, प्रो. अयमान खान और प्रो. साहिल देशमुख ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया और संवेदनशीलता के साथ व्यक्तिगत सीमाओं, आत्म- सुरक्षा तथा भरोसेमंद वयस्कों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ खुले संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कोशिश फाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की, जिन्होंने बच्चों को इतने महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह सत्र अत्यंत रोचक, जानकारीपूर्ण और आयु- उपयुक्त ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श में अंतर स्पष्ट रूप से समझने में सहायता मिली। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण और श्रीमती स्मिता द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
समाचार 2331132112479752107
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list