आपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगा रावण दहन
सनातन धर्म युवक सभा का 74 वां आयोजन
नागपुर। सेवाभावी संस्था सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में 74 वें दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन गुरूवार 2 अक्तूबर को ऐतिहासिक कस्तूरचंद पार्क पर किया जा रहा है। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नयी प्रस्तुतियों के साथ दशहरा और भी आकर्षक रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलों की पूजा के साथ होगी। इसके बाद शुरू होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जिसमें ढोल ताशा, पंजाबी गतका, गरबा, लाइव रिलीजियस राक आदि का समावेश रहेगा। कुम्भकर्ण वध की लाइट एंड साउंड शो की नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही ट्रांसजेंडर ग्रुप मुद्रा की विशेष प्रस्तुति महामाया अनूठी रहेगी ।रावण दहन से पूर्व कारवटकर बंधुओं द्वारा प्रस्तुत खुले आकाश के नीचे आतिशबाजी का नजारा मनमोहक रहेगा।
रावण दहन आपरेशन सिंदूर की थीम पर किया जाएगा। संस्था द्वारा प्रकाशित की जा रही पत्रिका सनातन समाचार का लोकार्पण किया जाएगा जिसके प्रकाशन की जिम्मेदारी नरेंद्र सतीजा संभालते आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व विधायक नितिन राऊत की विशेष उपस्थिति रहेगी। इसी तरह विधायक कृष्णाजी खोपडे, समीर मेघे, परिणय फुके, संदीप जोशी, भूतपूर्व राज्य सभा सदस्य अजय संचेती, भूतपूर्व विधान परिषद सदस्य मितेश भांगडिया, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, मिलिंद माने, भूतपूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, भूतपूर्व उपमहापौर सुनील अग्रवाल, भूतपूर्व नगरसेवक निशांत गांधी, आर सी प्लास्टो टैंक्स एंड पाईप्स लिमिटेड की संस्थापिका श्रीमती उर्मिला रमेशचंद्र अग्रवाल, कान्फीडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नितिन खारा और छत्तरपुर फार्म्स के प्रबंध निदेशक सूरज अग्रवाल बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की सफलतार्थ अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी, दशहरा समिति के सभापति कपिल साहनी, संरक्षक योगराज साहनी, महासचिव प्रशांत साहनी, कोषाध्यक्ष विनय ओबेराय, उपाध्यक्ष गोपाल साहनी, मिलन साहनी, पूर्व अध्यक्ष विजय खेर, निर्मल दुदानी, हेमंत साहनी, बलराज साहनी, आशीष धवन, विनय सहगल, गुलशन साहनी, सुरेंद्र साहनी, ओमप्रकाश खत्री, सुधीर कपूर, अनिल साहनी, गौतम साहनी, राजेश खत्री, सतीश खट्टर, सुधीर आनंद, सचिन साहनी, सपन नेहरौत्रा, अजय साहनी, विनोद दुदानी, गोपाल शर्मा, विक्रांत गुलाटी, भूषण शर्मा, हिमांशु साहनी, राजीव तलवार, नरेंद्र सतीजा आदि प्रयासरत हैं। इसी तरह सनातन महिला समिति की सदस्यों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।. पत्र परिषद में प्राणनाथ साहनी के साथ सुधीर कपूर, नरेंद्र सतीजा, कपिल साहनी, प्रशांत साहनी और विनय ओबेराय