TNB जनमंच - GST सुधार और MSME पुनर्परिभाषा समय की मांग : बी. सी. भरतिया’
नागपुर/अबुधाभि। द न्यू भारत (TNB) स्वस्थ चर्चा का मंच की ओर से संस्थापक रवि शुक्ला की संकल्पना के अंतर्गत ‘TNB चाय, चर्चा और चिंतन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बी. सी. भरतिया, चार्टर्ड एकाउंटेंट, उद्योगपति, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) उपस्थित रहे।
इस विशेष चर्चा में मुख्य वक्ता श्री बी. सी. भरतिया ने आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर विचार रखे। उन्होंने आर्थिक विकास में महिलाओं की भागीदारी, बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में संयुक्त परिवार की भूमिका, जीएसटी सुधारों, एमएसएमई को पुनर्परिभाषित करने की आवश्यकता, स्वदेशी को बढ़ावा, खुदरा कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं की समस्याएँ तथा व्यापारियों की निर्णायक शक्ति जैसे संवेदनशील विषयों पर स्पष्ट व सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए।
श्री भरतिया ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल या विचारधारा से बढ़कर व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापारिक नीतियों के सरलीकरण से आम नागरिक और व्यापारी दोनों को राहत मिल सकती है।
कार्यक्रम के दौरान उनके हॉकी एसोसिएशन में कार्यकाल का उल्लेख हुआ, जिस पर उन्होंने कहा कि भले ही हॉकी में क्रिकेट जैसा ग्लैमर और पैसा नहीं है, लेकिन यह युवाओं के कैरियर को मजबूत बनाने वाला और दमखम से भरपूर खेल है। युवाओं के बीच इसे प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर द न्यू भारत के मानद संरक्षक एस. पी. सिंह, सोनू तिवारी (विचार परिषद सदस्य), रामप्रताप शुक्ला, दिनेश मिश्रा, गौरव मिश्रा, पूनम तिवारी, रामकुमारी, योगेन्द्र अग्रवाल, उषा अग्रवाल, आकांक्षा शुक्ला, वसंत पारधी, माधुरी मिश्रा, डॉ. संदीप अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में नगर के बुद्धिजीवी, व्यवसायी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।