Loading...

'अनलॉकिंग दी कॉर्पोरेट वर्ल्ड : करिअर एस ए कंपनी सेक्रेटरी' विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार


नागपुर। कर्मण्य स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा “Unlocking the Corporate World: Career as a Company Secretary” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं एवं अवसरों के बारे में जागरूक करना था।

इस अवसर पर सी.एस. सुश्री मोनिका भट्टाड़ एवं श्री प्रफुल कुमार दास (कार्यकारी अधिकारी, आईसीएसआई) जैसे विशिष्ट वक्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव एवं ज्ञान साझा किए। उन्होंने कंपनी सेक्रेटरी के रूप में कार्य करने की भूमिका, जिम्मेदारियाँ एवं इस पेशे के बढ़ते महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर निर्माण की दिशा, आवश्यक कौशल एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया।

विद्यालय की प्राचार्या डा. उन्नति दातार ने बताया कि सीबीएसई द्वारा स्कूलों को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया गया है, ताकि कॉर्पोरेट जगत में योग्य पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों को नए करियर विकल्पों को आत्मविश्वास, दूरदृष्टि और समर्पण के साथ अपनाने हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा घाटे एवं निदेशक श्रीमती प्रीति कानेतकर ने इस अत्यंत जानकारीपूर्ण एवं प्रेरणादायी सेमिनार की सराहना की, जिसने कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट क्षेत्र की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराया और उन्हें भविष्य के सफल पेशेवर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन श्री चेतन वानखेडे द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
समाचार 7483297488350344548
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list