नवरात्र निमित्त विजयनगर में निशुल्क रोग निदान शिबिर सम्पन्न
जैन दवाखाने का उपक्रम
नागपुर। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित सार्वजनिक जैन दवाखाने की ओर से विजयनगर सावरकर लेआउट में शिवशक्ति सावरकर बहुउद्देशीय संस्था के सहयोग से निशुल्क रोग निदान शीबिर संपन्न हुआ। जिसमें 225 मरीजों ने लाभ लिया इस शिबिर में दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, बाल तज्ञ, स्त्री रोग तज्ञ, फिजिशियन आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर टेस्ट निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. सुभाष कोटेचा जैन दवाखाना समिति के सदस्य एवं कैम्प संयोजक लोकेश बरडीया ,संस्था के अध्यक्ष दिनेश फटिंग, सचिव सुरेंद्र गुजेले, कोषाध्यक्ष गोपाल उपस्थित थे, कोटेचा न अपने वक्तव्य में कहा कि शिविर के बाद भी कभी किसी व्यक्ति को किसी भी बीमारी के लिए मदद की आवश्यकता हो तो वह जैन दवाखाने में आ सकते हैं बड़ी से बड़ी ट्रीटमेंट में हम उनको सहायता करेंगे।
शिबिर के सफलता के लिए डॉ. आतुष शिंदेकर, मयूर जैन, डॉ. अजय शाह, नेत्रतज्ञ क्षितिज कुरहाड़े एवं संस्था उपाध्यक्ष विश्वनाथ वाघमारे, अंजोरी निर्मलकर, भोजराम केकती चैनुराम साहु, संतोष यादव, विनोद साहु, फुलसिंग वर्मा, चंद्रकांत सेलोकर, मनोहर निर्मल जैन दवाखाने के कर्मचारी आदि ने अथक प्रयास किये।