डॉ. एस. सी. गुल्हाने प्रेरणा महाविद्यालय में 'हिंदी दिवस समारोह' का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_27.html
नागपुर। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस समारोह समिति और महाविद्यालय के मानविकी विभाग ने 'हिंदी दिवस समारोह' का आयोजन किया। प्रख्यात कवि डॉ. संतोष ‘बादल' मुख्य अतिथि थे। प्रेरणा सेवा मंडल के सचिव डॉ. एस. सी. गुल्हाने ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपने परिचयात्मक भाषण में, निदेशक डॉ. प्रवीण जोशी ने हिंदी को एक 'अनुसूचित भाषा' (मूल भाषा) के रूप में, न कि थोपी हुई भाषा के रूप में, रेखांकित किया और शुद्ध हिंदी बोलने के महत्व पर बल दिया।
डॉ. संतोष 'बादल' ने इस बात पर दुःख व्यक्त किया कि हिंदी के महत्व को मान्यता देने के लिए एक विशेष दिवस की आवश्यकता है। उन्होंने इस भाषा से जुड़ी राजनीति पर चर्चा की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि विरोध के बावजूद यह 'राजभाषा' (राजभाषा) के रूप में फलती-फूलती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन डॉ. विनोद भोयर ने किया I कार्यक्रम में असंख्य छात्र तथा प्राध्यापक उपस्थित थे