Loading...

सिटी को कुकरेजा की अनमोल सौगात : बावनकुले


महा रास-गरबा को आयुक्त ने भी सराहा 

नागपुर। जरीपटका स्थित झूलेलाल स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित चतुर्दिवसीय सिंधु महा रास-गरबा महोत्सव के तृतीय दिवस कई प्रमुख हस्तियों ने आयोजन स्थल को भेंट दी. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को जीएसटी में भारी छूट का उपहार दिया है, उसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र कुकरेजा ने इस महोत्सव का आयोजन कर सिटी को अनमोल सौगात दी है. इस पुनीत कार्य में उन्हें सह-संयोजकों सतीश आनंदानी, पंकज वीधानी, कोमल खूबचंदानी और राशि वासवानी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है. 

प्रत्युत्तर में कुकरेजा ने बावनकुले को विकास-पुरुष निरूपित करते हुए कोराडी माता मंदिर के भव्य सौंदर्यीकरण सहित कई उदाहरण दिए. उन्होंने कहा कि सीएम देवेन्द्र फडणवीस और बावनकुले के सक्रिय सहयोग से ही पिछले 70 वर्षों से अटकी सिंधी समाज को प्लाटों के मालिकी हक की समस्या का निराकरण संभव हुआ. विशेष रूप से सपत्नीक उपस्थित मनपा के विभागीय आयुक्त अभिजीत चौधरी ने वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा, राखी कुकरेजा सहित समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में मातारानी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. 

माता के दरबार में संत सन्मुखदास उदासी, महेश साधवानी, जय सहजरामानी, पी.टी. दारा, अशोक माखीजानी, ओमप्रकाश हेमराजानी, जीतू बेलानी, राजेश बटवानी, गोवर्धन कोडवानी, महेश मेघानी, गुड्डू केवलरामानी, डॉ. गुरुमुख ममतानी, संजय धनराजानी, प्रताप देवानी सहित कई भक्तों ने हाजिरी लगाई. सफलतार्थ प्रमिला मथरानी, प्रताप हीरानी, जगदीश वंजानी, सागर आहूजा, दौलत कुंगवानी, हितेश देवानी, गुलशन दातरे, संजय वासवानी, डॉ. जेसिका कुंगवानी, रितेश चेलवानी, मनीष दासवानी, बाबू चावला आदि प्रयासरत हैं.

समाचार 5262018118744641753
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list