Loading...

साफ सफाई कर किया पौधारोपण


गांधी जयंती पर हुआ आयोजन

नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और भाविप्रा नागपुर की ओर से गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा -2025 सहकार नगर से एअरपोर्ट जाने वाले मार्ग मे कृष्ण मंदिर और नाग मंदिर के परिसर में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और नागपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और ए जी एनविरो इंफ्रा इनके संयुक्त तत्वाधान में परिसर को स्वच्छ किया गया। वहां भक्तों द्वारा डाली हुई पीओपी मूर्तियों और निर्माल्य को साफ करके मूर्तियों को विधि विधान से मिट्टी में विसर्जित किया गया। उपरांत परिसर में वृक्षारोपण किया गया।  कार्यक्रम में ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर ने जनता से अनुरोध किया कि आने वाले नवदुर्गा और अनेक उत्सव में पीओपी की मूर्तियां ना लेते हुए मिट्टी की छोटी मूर्तियां ले और उसका विसर्जन घर पर ही करें । उस मिट्टी को घर के गमले में डालें साथ ही निर्माल्य का घर में ही खाद बनाएं । इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित नागपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के जीएम

योगीराज सोरते, जॉइंट जीएम जीके खरे , ज्वाइंट जी एम नीरज श्रीवास्तव , विश्वनाथ बुते, तुषार बर्मन, कृति बोरकर थे। स्वच्छता पर कार्यशाला डॉक्टर नंदकिशोर मानकर द्वारा ली गई और ए जी एनविरो इंफ्रा द्वारा गीला कचरा सूखा कचरा और घातक कचरा का मार्गदर्शन प्रवीण चौहान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नागपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम,  ए जी एनविरो की टीम , ग्रीन एंड क्लीन  फाउंडेशन के विक्रम रेडी, सचिन शेंडे, हर्जिंदर जुनेजा, शुभम खडसे, सचिन राऊत, नताशा थॉमसन, सलोनी बागवानी, अभिषेक धारणेधर, संजय थोरि, प्रशांत शक्य शिवकुमार शाऊ, संकेत ताईवाडे, राजू इलमूलवार, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, राजीव झवर, रंजीता रामटेके , अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, पंकज त्रिवेदी, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेंवार, रोहित ठाकुर , विनीत पाटील, शेखर लोखंडे , राबज्योत सिंह बसीन, मंगेश मेश्राम ,करुण जैतवार, दिनेश करमचंदाणी, संजय रामावत, सिद्धार्थ शुक्ला, गोविंद वैराले , उमेश हेडाऊ ने प्रयास किये ।

समाचार 6118146090422615187
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list