Loading...

राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड सदस्य बाथम से मिला मछुआरा समाज


नागपुर। नेशनल फिशराइस डेवलपमेंट बोर्ड के  शासी निकाय के गैर - सरकारी सदस्य व मध्य प्रदेश मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम ने हाल ही में नागपुर के मछुआरा, ढीवर , भोई समाज के  प्रतिनिधि और विभिन्न संघटनाओ के पदाधिकारी से  मुलाकात कर इस समाज की समस्याएं सुनी। बता दे की सीताराम बाथम मछुआरा भोई समाज के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए राष्ट्रीय दौरे पर विभिन्न शहरों और राज्यों में जा रहे हैं और समाज की समस्याएं सुनकर  उनकी समस्याएं केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रखकर उसका हल निकालने का प्रयास करेंगे। 

इसी कड़ी में हुए शुक्रवार को नागपुर पहुंचे थेl इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने आमदार निवास में उनसे मुलाकात की और अपने समाज की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। भोई समाज के अध्यक्ष श्री गौर के अलावा विभिन्न संघटनाओं के पदाधिकारी जिसमें प्रभाकर  मांढरे, सुरेश शिवरकर, वासुदेव सुरजूसे, मनोज नगरे आदि ने उनके सामने समाज की समस्याएं रखते हुए सीताराम बाथम को बताया कि किस तरह से तालाबों और जलाशयों पर ठेकेदारों का कब्जा होता जा रहा है और मछुआरा , ढीवर व भोई समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है और उनकी जीविका पर मार पड़ रही है। 

समाज के प्रतिनिधियों ने इस दौरान बताया बाथम का ध्यान  इस तरफ भी खींचा  कि कैसे नाग नदी का दूषित पानी गोसे प्रकल्प में जा रहा है और वहां के  मछ्ली उत्पादन में न सिर्फ फर्क पड़ रहा है बल्कि  वहां की मछलियां खाने योग भी नहीं रह पा रही हैं।  इस दौरान बाथम से मांग की गई की समाज को बीमा पॉलिसी , महाराष्ट्र में एससी-एसटी में आरक्षण के साथ ही केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं  का लाभ भी समाज को मिले। बैठक में बाथम ने सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रकाश डायरे, गौर, प्रकाश मांढरे, सुरेश शिवरकर, वासुदेव सुरजूसे राजकुमार  कर्णुके, सचिन वघाडे अमोल  बावने , सीताराम गौर आदि उपस्थित थेl

समाचार 8712498644353363182
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list