हिंदी महिला समिति ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_61.html
नागपुर। शहर की प्रतिष्ठित व तिथियों हर क्षेत्र में अग्रणी संस्था - हिंदी महिला समिति ने बहनों के सौभाग्य वर्धक उपवास पर कार्यक्रम में उक्त मुख्य रुप से अतिथियों.को आमंत्रित कर समाज को एक बहुत ही प्रेरणादायक संदेश दिया है जो समाज के अधिकांश लोगो ने सराहा है। हिंदी महिला समिति के उत्सव करवा चौथ पे किन्नर मां जरीना नायक मुख्य अतिथी रही- सुधा उपाध्याय विशेष अतिथी रही, कहते है किन्नरों के आर्शीवाद कभी विफल नहीं जाते.हैं, संस्था की ओर से - अध्यक्षा रति चौबे, कार्याध्यक्ष चित्रा तूर, डा.कविता परिहार, कोषाध्यक्ष ममता विश्वकर्मा, सचिव रश्मिमिश्रा, उपाध्यक्ष सुजाता दुबे ने सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर सत्कार कर स्मृति चिन्ह अर्पित किये, एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पे नागपुर बाजार पत्रिका की- संपादक ज्योति द्विवेदी अपनी मीडिया टीम के साथ विशेष- अतिथी रूप में उपस्थित रहके पूरे कार्यक्रम को कवर किया। जो इस अवसर पे किन्नरों की उपस्थित एक प्रश्नवाचक थी जिसको रति चौबे ने हल कर दी यह.बता कि किन्नर आज नहीं आये यह शताब्दियों से है रामायण, महाभारत, कादम्बरी में इनका उल्लेखनीय योगदान रहा है, भावनायें, संवेदनाओं से आओतप्रोत हैं अर्धनारीश्वर का स्वरूप है, जब वे पूजनीय है तो यह फिर उपेक्षित कैसे हुये, ये भी भावनायें,संवेदनाओं ओतप्रोत से हैं अर्धनारीश्वर का स्वरूप है, जब वे पूजनीय है तो यह फिर उपेक्षित कैसे हुये, थर्ड जेन्डर के रूप में सरकार ने इन्हें घोषित कर दिया है, ऊंचे पदों पे यह कार्यरत हैं, रति चौबे ने इनको आदरणीय ही बताया, साथ ही तमिलनाडू मै इनके देवता अरावन का मंदिर व गुजरात के मेहसाणा में इनकी देवी बहुचरा का है मंदिर बताया देवी बहुचरा को अर्धनारीश्वर के रूप मे पूजते हैं।
गुरूमाता जरीना नायक व हिना गुरु राखी गुरु का अध्यक्ष रति चौबे, कार्याध्यक्ष, चित्रा तूर, उपाध्यक्ष सुजाता दुबे, ममता विश्वकर्मा, रश्मि मिश्रा, हंसा पटेल, डा. कविता परिहार आदि ने शाल,फल, धनराशि से स्वागत किया साथ ही अन्य समुदाय की किन्नर बहनों का भी सिमरन, करीना, प्रिती, राखी, अर्चना, मिष्टी, सुप्रिया, शिवांगी, शगुन गायत्री,का भी शाल व धनराशि से सत्कार किया सभी ने आर्शीवाद दिया तथा ठोलक पे शिवगीत गाकर वाह नृत्य-संगीत के साथ माहौल को मनभावन बना दिया साथ दिया संस्था की सभी बहनों ने संस्था की सदस्य बहनों ने एक से एक नृत्य- गीत प्रस्तुत कर प्रस्तुतियां दी, फलस्वरूप अनिता गायकवाड ने प्रथम आकर मंयका का और संगीता बैस ने चंद्र काता का संतोष बुधराजा ने चंद्रिका का खिताब जीत स्मृतिचिह्न प्राप्त किये वही गीतों की बौछार कर चांद पे रेखा तिवारी, अर्चना चौरसिया अपराजिता राजौरिया, वर्षा- गुप्ता, किरण हटवार, सुरेखा खरे, शुभांगी बाध,रश्मिमिश्रा व चंद्र कला भरतिया लक्ष्मी वर्मा ने सारा वातावरण ही मोहक मनभावन बना दिया।
हंसा पटेल, अपराजिता, माला तिवारी, निशा शुक्ला, वैशाली व अन्य संस्थानों से आई सभी बहनों ने किन्नर समुदाय का सत्कार किया, सुधा उपाध्याय का ने जो राजनैतिक क्षेत्र से जुडी है अपने आर्शीवाद वचन संस्था को दिये, गुरुमाता जरीना नायक ने संस्था की सभी बहनों को विनम्रतापूर्वक अपने आशिर्वाद वचन दे कार्यक्रम को सराहा पूरा किन्नर समुदाय सभ्यता, संस्कृति व बौद्धिक स्तरीय था अंत में सभी बहनों के साथ गीत व नृत्यों से सभी झूम उठे, ममता शर्मा ने सुजाता दुबे का सहयोग रहा हमेशा की तरह हेमलता मिश्र व डा. कविता परिहार निर्णायक नृत्य- गीत के रहे, डा.चित्रा तूर व रति चौबै का संयोजन रहा। कार्यक्रम का आभार ममता विश्वकर्मा का माना, संचालन रेखा पाण्डेय का रहा।