हिंदी भाषा और साहित्य का अध्ययन जरुरी है : प्रो. मनोहर कुंभारे
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_36.html
नागपुर। वसंतराव नाईक शासकीय कला व समाजविज्ञान संस्था, नागपुर के हिंदी विभाग द्वारा संचालक प्रो. डॉ. मनोहर कुंभारे के मार्गदर्शन में ‘हिंदी अध्ययन मंडल’ के उद्घाटन तथा ‘पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संचालक प्रो. डॉ. मनोहर कुंभारे ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदी भाषा के महत्व, उसकी उपयोगिता, विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी भाषा के प्रभाव, हिंदी में शोध की संभावनाओं के साथ ही इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी भाषा के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए हिंदी भाषा और साहित्य का अध्ययन जरुरी है.
समारोह के प्रमुख अतिथि पी.डब्ल्यू एस कॉलेज, नागपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमेध नागदिवे ने अपने वक्तव्य में हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति और उसकी व्यापकता पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हिंदी रोजगार की भाषा है और इसके माध्यम से रोजगार प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी भाषा में शिक्षा प्राप्ति के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों और क्षेत्रों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्था के रजिस्ट्रार श्री. अजय बोरसे उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए विभागाध्यक्ष श्री. सतिश राठोड ने हिंदी भाषा के विकास के संबंध में कहा कि हिंदी की मिठास ही उसके प्रचार-प्रसार का साधन है.
कार्यक्रम के अध्यक्ष और संस्था के संचालक प्रो. डॉ. मनोहर कुंभारे ने ‘हिंदी अध्ययन मंडल’ के उद्घाटन की घोषणा की. इसके साथ ही आयोजित ‘पुरस्कार वितरण समारोह’ में ‘हिंदी पखवाडा’ अंतर्गत आयोजित निबंध लेखन, काव्यपाठ तथा वक्तृत्व प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर अधिव्याख्याता सुश्री. कुंदा काळबांडे और हिंदी विभाग के शिक्षकों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख, शिक्षक तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निखिलेश यादव ने तथा आभार डॉ. नीलम वैरागड़े ने किया.