मुस्लिम महिला बैंक का वार्षिकोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_41.html
नागपुर। इंडियन मुस्लिम महिला अर्बन क्रेडिट को - ऑपरेटिव सोसायटी, नागपुर, महाराष्ट्र का वार्षिकोत्सव सोसायटी के बजेरिया स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस सोसायटी की खास बात है इसे महिलाओं द्वारा संचालित किया जाना। इस सोसायटी का मुख्य बिंदु ब्याज मुक्त बैंकिंग है। यहां खाता खोलने पर आपको आपके जमा पैसे पर होने वाला लाभ (प्रॉफ़िट) दिया जाएगा।
समारोह की शुरुआत क़ुरआन ख़्वानी एवं हम्द से हुई। जबीन अख़्तर ने क़ुरआन की उस आयत की तिलावत की, जिस आयत में ब्याज से संबंधित विस्तार से मालूमात है। कार्यक्रम का शानदार संचालन शगुफ़्ता गुलशन ने किया।
शरफुन्निसा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये । तत्पश्चात शहला नाज़ ने स्पष्ट किया कि किस तरह महिलाएं अपनी रसोई से बचत कर देश की आर्थिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ज़ीनत शकील अंसारी ने ब्याजमुक्त , पारंपरिक एवं अपारंपारिक बैंकिंग के अंतर को स्पष्ट किया।
उपाध्यक्ष शबाना रियाज़ुद्दीन ने ब्याज मुक्त बैंकिंग पर अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय वक्तव्य में शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी ने महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली बैंक (सोसाइटी ) की कामयाबी की कामना करते हुए समाज में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, उनके आत्मविश्वास को जगाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने आदि मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के समापन में तहसीन ख़ान ने सोसायटी की सफ़लता हेतु प्रार्थना (दुआ) की। इस समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफ़लता में चार- चांद लगा दिये।
