ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान का स्नेह मिलन संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_42.html
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की सेवा समिति द्वारा दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा और ज्येष्ठ जनों का स्नेह मिलन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा ने की।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक मानकर, पूर्व प्रकुलगुरु गौरीशंकर पाराशर, एनआईसी नागपुर विभाग प्रमुख तरुण श्रीवास्तव, नागपुर महापालिका के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, सृष्टि फार्म के निदेशक प्रमोद मोहोड , तेली समाज सभा के अध्यक्ष नानाभाऊ ढगे, सचिव सुरेश साठवणे, संजीवन निसर्गोपचार केंद्र के निदेशक डॉ. संजय उगेमुगे, सावनेर के मूक बधिर विद्यालय के संस्थापक नानासाहेब समर्थ, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रकाश क्षत्रिय, डॉ. अरुण आमले, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भुसारी, दानवीर मधुकर काकड़े, साथ फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक प्रयाग डोंगरे, देवाशय वृद्धाश्रम के निदेशक तेजस नागले, योगगुरु नामदेव फटींग आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मनीष सोनी, प्रमोद मोहोड , डॉ. संजय उगेमुगे और नानाभाऊ ढगे ने अपने भाषण में प्रेरक संदेश देते हुए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के आयोजन में सेवा समिति के अतुल सागुले, अविनाश झंझोटे, कालिंदीनी ढुमने, श्रीधर नहाते, एड. किरण मोहिते, प्रा. विजय पुंडकर, विजय बावनकर, पुरुषोत्तम शेंडे, कपिल नारनवरे, रोशन सहारे, सचिन नुनहरे, पुष्पा देशमुख, मंगला गावंडे, सपना सागुलले, अशोक कातुरे, विनायक तिजारे, ब्रीजेश खापेकर, अरूण भुरे, निलेश कडूकर, शिवम श्रीवास, अशोक पराते, पुष्पाताई मोटघरे, शालिनीताई सव्वालाखे, उषा शिंदे, देविदास आगरकर,दामोदर पालांदूरकर आदींनी ने परिश्रम लिया. सुबह 10 ते दोपहर 2.30 तक चले समारोह में अनेक ज्येष्ठ नागरिक मंडलों के शेकडो महिला पुरूष सदस्य उपस्थित थे.

