आर.एस.टी. कैंसर हॉस्पिटल में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि एवं स्तन कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_64.html
नागपुर। आर.एस.टी. कैंसर हॉस्पिटल में श्रद्धा और उत्साह के साथ राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि तथा स्तन कैंसर सर्वाइवर मीटका आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल परिसर में पोस्टर और प्लेकार्ड प्रदर्शन से हुई, जिसके माध्यम से तुकडोजी महाराज के उपदेशों और स्तन कैंसर जागरूकता का संदेश दिया गया। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
गुरुदेव सेवा मंडलके भक्तों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। संयुक्त संचालक डॉ. हरीश केला ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में कैंसर रिलीफ सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री सुनील केदार, डॉ. गोविंद वर्मा(पूर्व डीन, NKPSIMS), डॉ. विनय हजारे (पूर्व डीन, शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय) तथा आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजेश सावरबांधे उपस्थित थे।
अतिथियों ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता और मानसिक शक्ति के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सात स्तन कैंसर विजेताओं को उनके साहस और संघर्ष की सराहना में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. के. शमनि किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. प्रशांत सोमकुवरने किया।
इस अवसर पर डॉ. कर्तार सिंह, डॉ. रश्मि राऊत, गुरुदेव सेवा मंडल के श्री तायवाडे, डॉ. प्रफुल चहांदे, डॉ. शेफाली चौहान, डॉ. स्नेहल नाइक, डॉ. उत्कलिका बिस्वाल, डॉ. मोहता, डॉ. मयूर दैगवाने, डॉ. गोकुल कथले, डॉ. आशीष महीशकर, कैंसर रजिस्ट्री स्टाफ तथा एमएसबीईटीके विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम ने भक्ति और संवेदना का सुंदर संगम प्रस्तुत किया, जिसमें राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंसर विजेताओं के साहस और आशा का उत्सव मनाया गया।