Loading...

प्रेरणास्पद रहा यादें साहिर लुधियानवी का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा


नागपुर। देश के जाने- माने शायर व मकबूल इन्कलाबी गीतकार स्व साहिर लुधियानवी के याद में उनके 45, वे पुण्यतिथि पर सोमवार 27अक्टूबर को सीताबर्डी हिन्दी मोर भवन‌ के नटराज संभाकक्ष में परिचित कवि तन्हा नागपुरी के आयोजनो में व अध्यक्षतामे गरिमा के साथ सामाजिक समरसता के मद्देनजर बेहतरी मैं सम्पन्न हुआ, बालाघाट पुलुपट्टा के चर्चित कवि संजय अश्क बालाघाटी, संचालन प्रसिद्ध कवि जमील अंसारी कामठी, साहित्यकार डा यादव पोटे पाटिल,नामी शायर इमरान फ़ैज़, रामटेक के व्यंगकार राहुल शामकुंवर,एड अमानी कुरैशी, के मुख्य उपस्थिति में सबसे पहले प्रास्ताविकी के उद्बबोधन‌मे स्व साहिर जी को मौन श्रद्धांजलि सभी मान्यवरों ने दी।

पश्चात मंचासिन व निमंत्रित शायरों का स्वागत सत्कार सम्मान से करने के बाद मुशायरे व कवि सम्मेलन का  जांनशी आगाज करतल ध्वनि के अगवानी में किया गया, जेष्ठ शायर उमर अली अनवर,डा राजीव गायकवाड़, निशिकांत धोपटे,अमन रंगेला व रामनारायण कश्यप इशारा सावनेर,व्दारपाल मालवीय छिंदवाड़ा, विवेक असरानी खापा, दीपक गाजीपुरी गोंदिया,मो, तहसीन असरार अचलपुर,डा विनोद भोयर, डा गोवर्धन महंत, खुर्शीद आलम कामठी, सूर्यकांत मुनघाटे,प्रा हृदय चक्रधर, जकवान हसरत, राहुल शामकुंवर,डा यादव पोटे पाटिल, इमरान फ़ैज़, संजय अश्क बालाघाटी , एड अमानी कुरैशी, कुशल संचालनकर्ता जमील अंसारी ने अपनी शेरों शायरी के माध्यम से उपस्थितो की खूब तालियां बटोरीं, और माहौल गरमाए रखा, अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष तन्हा नागपुरी ने अपनी प्रेरणास्पद मंत्रमुग्ध रचनाएं सुनाकर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया व काफी सराहे गए,।

बहरहाल इस मौके पर कवयित्री हेमलता मिश्र मानवी, राजश्री पोटे पाटिल,आशा सक्सेना, सुधीर सुरडकर,सतीश राठौड़,राजू पांजरे, गुणवंत सोमकुंवर, आनंद खापर्डे, रमेश माटे ,प्रदीप माटे, उल्लास मनोहर,श्यामभाऊ सोनेकर, अजय हट्टेवार,हरविंदर सिंग गांधी, सुभाष उपाध्याय, भीमराव गणवीर, विलास मनोहर,हरिराम नासरे, अरुण धारपुरे, सिध्दार्थ रामटेके पत्रकार, भोजराज हाडके,आदि प्रमुखता से। सहभागिता में उपस्थित रहे,। उल्लेखनीय है कि स्व साहिर लुधियानवी के सम्मान कवि सम्मेलन व मुशायरे का सफल आयोजन तन्हा नागपुरी व जमील अंसारी,गत अनेक बरसों से सामाजिक जागरूकता में करते आ रहे हैं,।
समाचार 8700156780514914052
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list