जरूरतमंद बच्चियों व अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ मनाई गई दीपावली
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_95.html
नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर के प्रांगण में इस बार दीपावली का पर्व एक विशेष अंदाज में मनाया गया। यहां जरूरतमंद गरीब बच्चियों और अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। यह प्रेरणादायी कार्यक्रम शिव मंदिर दीपावली मिलन आयोजन समिति और कॉम्हेड (यूके) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, डॉ. निर्मला गुप्ता, उत्तर नागपुर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नितिन राऊत, सुमेधा नितिन राऊत, इंडियन मेडिकल काउंसिल महाराष्ट्र की नवनियुक्त अध्यक्षा डॉ. मंजूषा गिरी, कॉम्हेड के डॉ. कमलाकर देवघरे, गुरुनानक इंस्टीट्यूट के सीएमडी सरदार नवनीत सिंह तुली, नागेश सहारे, श्री अडवाणी, विश्वजीत डे दादा, नियोग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते, बंडू टेंभुरने, नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, सी. प्रकाशराव, पी. सत्याराव और रिंकू शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पं. कृष्ण मुरली पांडे ने शाल और श्रीफल भेंटकर किया।
कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा प्रगतिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय, विद्युत विहार कोराडी की 40 जरूरतमंद बच्चियों को फुटबॉल किट – जिसमें टी-शर्ट, शॉर्ट्स, मोजे, बैग और मिठाई शामिल थी – भेंट की गई। वहीं समता अनाथ आश्रम, उप्पलवाड़ी, नागपुर के 25 बच्चों को जींस पैंट, शर्ट, अंडरवियर, टॉवल, साबुन, टूथब्रश, पेस्ट, चादर और स्कूल बैग प्रदान किए गए। सभी बच्चों को कॉम्हेड की ओर से मिठाई के डिब्बे भी वितरित किए गए। इन उपहारों को पाकर बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह की चमक दिखी।
इस अवसर पर विधायक डॉ. नितिन राऊत ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बच्चियां आगे बढ़ें और अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने इस तरह के आयोजन को समाज के प्रति जिम्मेदारी का सुंदर उदाहरण बताया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के साथ दीपावली मनाना सच्चे अर्थों में उत्सव का अनुभव कराता है। मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय कार्य है, जो समाज को प्रेरित करता है।
डॉ. निर्मला गुप्ता ने कहा कि बच्चे हमारा परिवार हैं, और परिवार के साथ दीपावली का उत्साह दोगुना हो जाता है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा दी।
डॉ. मंजूषा गिरी ने कहा कि हर बच्चे को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के बिना जीवन दिशाहीन हो जाता है।
योग व नैचरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण डबली ने बच्चों को योग, प्राणायाम और ध्यान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इन्हें अपनाने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे स्वयं के साथ समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की भावना भी रखें।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी. प्रकाशराव, पी. सत्याराव, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटूलवार, मनीष नायडू, रमेश पटनायक, दीपांकर पॉल, विलास खोड़े, सी. राजगोपाल और महिला समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
मंच संचालन डॉ. प्रवीण डबली ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रकाशराव (गुंडु राव) ने व्यक्त किया।
दीपों, मुस्कानों और स्नेह से सजी यह शाम बच्चों के लिए यादगार बन गई — जहां उत्सव सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का था।




