Loading...

प्रभु झूलेलाल का वास घट घट में है : साईं लालदास


जरीपटका में हुआ बहिराणा साहिब का पूजन 

नागपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव करुणावतार भगवान झूलेलाल के जरीपटका स्थित नवनिर्मित मंदिर में बहिराणा साहिब का सामूहिक पूजन श्रद्धापूर्वक किया गया. इसके पूर्व संत सतरादास धर्मशालाो (समाधि) में मध्य प्रदेश के चकरभाटा स्थित सिंधु अमरधाम आश्रम के वर्तमान गद्दीनशीन साईं लालदास ने प्रवचन करते हुए ओजस्वी वाणी में कहा कि प्रभु झूलेलाल का वास घट घट में है. सच्चे मन से उनका स्मरण करने वालों के सभी कष्ट हरते हैं. तत्पश्चात 113 पूज्य बहिराणा साहिब की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. 

समाधि साहिब से भव्य शोभायात्रा निकालकर बहिराणा साहिब का विसर्जन जरीपटका मंदिर के दरियाशाह में किया गया. भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया. सफलतार्थ मंदिर के अध्यक्ष महेश आनंदानी, श्रीचंद केवलरामानी, भूषण परियानी, श्याम रायचंदानी के मार्गदर्शन में समस्त पदाधिकारियों और महिला मंडल ने प्रयास किए.

समाचार 4015955339714970988
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list