विपरीत परिस्थिति में भी समाज कार्य करना ही सच्ची सेवा : रविंद्र बोराटकर
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_99.html
जीरो माइल आइकॉन अवार्ड तथा स्थापना दिन विशेषांक का हुआ लोकार्पण
नागपुर। हाल ही में 'जीरो माइल फाउंडेशन' तथा अखबार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड - 2025' एवं 'स्थापना दिन विशेषांक' का विमोचन समारोह में राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक 'जीरो माइल' का सफलतापूर्वक 20वें वर्ष में पदार्पण हुआ। इस उपलक्ष्य में जीरो माइल आइकॉन अवार्ड - 2025 का रोचक आयोजन नागपुर में सदर स्थित होटल तुली इंटरनेशनल के रॉयल कोर्ट हॉल में किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र में सेवारत 20 चुनिंदा व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच पर निवर्तमान मंत्री रमेशचंद्र बंग, एग्रो विजन फाउंडेशन के अध्यक्ष - रविंद्र बोराटकर, विजन इंडिया के इंडिया हेड - स्वप्निल रानी नंदकुमार, संयुक्त आयकर आयुक्त नागपुर - संजय अग्रवाल, महाराष्ट्र राज्य मेडिकल काउंसिल के प्रशासक - डॉ. विंकी राघवानी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष - किशोर कन्हैरे तथा साधना सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष - घनश्यामदास कुकरेजा प्रमुखता से उपस्थित थे।
अपने प्रास्ताविक में ‘जीरो माइल’ के मुख्य संपादक आनंद शर्मा ने अख़बार और संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सम्माननीय विशिष्ट अतिथियों के हस्ते ‘जीरो माइल’ के 19वें स्थापना दिन विशेषांक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष निवर्तमान मंत्री रमेशचंद्र बंग ने जीरो माइल आइकन अवार्ड से सम्मानित अलग-अलग क्षेत्रों के आए हुए महानुभाव का अभिनंदन करते हुए सराहना की।
एग्रो विजन फाउंडेशन के अध्यक्ष - रविंद्र बोराटकर ने कहा कि समाज कार्य करते हुए लोगों को यदि सम्मान प्राप्त होता है तो उसकी और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी जो लोग समाज कार्य को महत्व देते हुए आगे बढ़ते हैं वही हमारा सम्मान है।
विजन इंडिया के इंडिया हेड - स्वप्निल रानी नंदकुमार ने कार्यक्रम के आयोजन और आयोजक की मुक्तकंठ से सराहना की। संयुक्त आयकर आयुक्त नागपुर - संजय अग्रवाल ने पुस्तक विमोचन के साथ सभी को शुभकामनाएं भी दी। इनके अलावा महाराष्ट्र राज्य मेडिकल काउंसिल के प्रशासक - डॉ. विंकी राघवानी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष - किशोर कन्हैरे तथा साधना सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष - घनश्यामदास कुकरेजा सहित सभी अतिथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सम्माननीय विशिष्ट अतिथियों के हस्ते ‘जीरो माइल’ के 19वें स्थापना दिन विशेषांक का लोकार्पण के पश्चात विशेष रूप से विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत महानुभावों को ‘जीरो माइल आइकॉन अवार्ड - 2024’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें गुरू विवेक पंढरीकर (आध्यात्म रत्न), रानी ढवले (समाज रत्न), डॉ. उदय बोधनकर (आरोग्य रत्न), रामनारायण मिश्र (समाज रत्न), डॉ. बी. के. शर्मा (आरोग्य रत्न), महेंद्र शर्मा (समाज रत्न), डॉ. प्रमोद गिरी (आरोग्य रत्न), डॉ. निलेश अग्रवाल (आरोग्य रत्न), महेंद्रभाई सेठ (समाज रत्न), श्रीया दलवी (उद्योजिका रत्न), डॉ. रवि वैरागडे (आरोग्य रत्न), श्रीमती रिचा जैन (समाज रत्न), सौ. सुनीता एवं श्री जितेंद्र शर्मा (समाज रत्न), डॉ. संग्राम जोग (आरोग्य रत्न), डॉ. ममता एवं अभिषेक गुप्ता (आरोग्य रत्न), डॉ. शंकर अंदानी सी. ए. (समाज रत्न), प्रो. डॉ. शुभांगी कुकेकर (उद्योजिका रत्न), श्री अश्विन गोलेछा (उद्योग रत्न), श्री कुमार चंद्राकार (समाज रत्न), श्री सोनू चौरसीया (कला रत्न),श्री राहुल मेहता (समाज रत्न), श्री हनुमान प्रसाद राठी (समाज रत्न), रजनी चौहान (समाज रत्न) का समावेश था।
ज्ञात रहे 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड' समारोह में हर वर्ष पूरे भारत से विभिन्न प्रांतों के चुने गए विशिष्ट व्यक्तियों को यह अवार्ड दिया जाता है। अतिथियों ने ‘जीरो माइल’ की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रथम सत्र कार्यक्रम का रोचक संचालन मोहम्मद सलीम ने एवं आभार डॉ. प्रवीण डब्ली ने माना।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के विशेष अतिथियों में भाजपा राष्ट्रीय परिषद दिल्ली के सदस्य - डॉ. सुभाष कोटेचा, विजयनि सखी मंच की अध्यक्ष - पूनम हिंदुस्तानी, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य के निजी सहायक - कुमार मसराम, समाज सेवक - विकास मिश्रा, आर्ट ऑफ़ लिविंग के टीचर - चंद्रशेखर गलगलीकर, वरिष्ठ पत्रकार - दिवाकर मोहोड, राष्ट्रीय सर्व धर्म सर्वोपरि के अध्यक्ष - अरविंद रतुडि, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर - शेख मुख्तार उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में 'जीरो माइल फाउंडेशन' के अध्यक्ष तथा अखबार के प्रबंध संपादक डॉ. आनंद शर्मा, संपादक सौ. विद्या शर्मा, जीरो माइल फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष डॉ. दीपक लालवानी, उपाध्यक्ष कृष्णकांत मोहोड, डॉ. प्रवीण डबली, राहुल बोडखे, विकास शर्मा, प्रेमानंद देवतले, हेमंत नायडू, उत्कल अनासने, हर्षिव शर्मा, कृष्णा शर्मा, विपिन श्रीवास्तव सहित अन्य का योगदान रहा।